एक बार फिर साड़ी में दिखा कंगना का देसी लुक, देखिए तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 09:54 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने रफ-टफ स्टाइल के लिए जानी जाती है। कंगना का साड़ी कलैक्शन लड़कियों को बेहद पसंद है। अगर आपको लगता है कि साड़ी में आप कम्फर्टेबल नहीं दिख सकती तो एक बार कंगना की साड़ी कलैक्शन पर जरूर नजर डालें।
हाल में ही कंगना एक इवेंट में ट्रैडीशनल लुक में दिखाई दी। कंगना ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिंपल पिंक प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। साड़ी के साथ कंगना ने गले में पर्ल नेकलेस पहना था। सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमम मेकअप कंगना की लुक को पूरा कर रहे थे। फुटवियर की बात करें तो उन्होंने गोल्डन हील्स पहनी थी।
सिंपल साड़ी में भी कंगना स्टाइलिश लग रही थी। अाप भी किसी फैमिली फंक्शन में कंगना के इस स्टाइल को फॉलो कर यूनिक दिख सकती है।