4 लाख का तोता लेकर Cannes में पहुंची उर्वशी रौतेला , लुक देखकर लोग बोले- ऐश्वर्या राय की सस्ती कॉपी

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:46 AM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। देश ही नहीं दुनिया में भी उनके कई चाहने वाले हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत कर चर्चाओं कस दौर शुरू कर दिया। जहां कुछ लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ ने उन पर ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी करने का इल्जाम लगाया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by URVASHI RAUTELA (@urvashirautela)


अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कान 2025 के उद्घाटन समारोह के रेड कार्पेट पर एक शानदार फिशटेल सिल्हूट और एक विस्तृत ट्यूल ट्रेन के साथ फ्लोर-लेंथ मल्टीकलर गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। स्ट्रैपलेस, स्ट्रक्चर्ड पहनावे को एक जगमगाते रत्न टियारा और एक स्टेटमेंट क्रिस्टल-स्टडेड तोते के आकार के क्लच के साथ जोड़ा गया था। लग्जरी लेबल जूडिथ लीबर द्वारा डिज़ाइन किए गए इस क्लच की कीमत $5,495 (लगभग ₹4.68 लाख) है।

PunjabKesari

एक तस्वीर में उर्वशी को क्लच के साथ मस्ती करते हुए देखा गया, यहां तक कि इसे किस करने के लिए भी पकड़ा गया। हालाकि उनका यह लुक निस्संदेह एक हाई-फ़ैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया था, लेकिन इसने ऐश्वर्या राय बच्चन के उस  बटरफ्लाई गाउन की याद दिला दी जिसे उन्होंने  2018 के कान फेस्टिवल में पहना था। कुछ यूजर्स ने उर्वशी को "ऐश्वर्या बनने की चाह रखने वाली" करार दिया और लुक की आलोचना करते हुए कहा कि "रेनबो-फिशटेल फ्यूजन गलत हो गया है।"

PunjabKesari
एक यूजर ने मजाक में कहा- ‘इतनी खूबसूरत, इतनी शालीन, बस डिजाइन मशीन स्टूडियो जैसी लग रही हैं.’। वहीं एक ने पूछा- वह तोता लेकर भविष्य बताने आई है क्या।  आलोचनाओं के बावजूद, उर्वशी की बोल्ड स्टाइल और असाधारण एक्सेसरीज़ ने सुनिश्चित किया कि सभी की नज़रें उन पर टिकी रहें। उर्वशी ने एक बार फिर कान्स रेड कार्पेट पर सबसे चर्चित भारतीय चेहरों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static