जया बच्चन है सबसे अमीर महिला सांसद, हेमा और कंगना का भी जान लीजिए कितना है नेटवर्थ

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:27 PM (IST)

नारी डेस्क: मध्यप्रदेश की 36 महिला सांसदों और विधायकों की कुल संपत्ति जहां केवल 173 करोड़ है, वहीं इनके मुकाबले फिल्म अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन, हेमा मालिनी और कंगना रनौत की संयुक्त संपत्ति ग्यारह गुना से भी कहीं अधिक 1947 करोड़ रुपये है। औसत संपत्ति के मामले में भी मध्यप्रदेश की सांसद और विधायक महिलाएं बहुत पीछे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर जहां उनकी औसत संपत्ति 20.34 करोड़ रुपये हैं वहीं मध्यप्रदेश की महिला सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति सिर्फ चार करोड़ रुपये ही है।


यह भी पढ़ें: एलर्जी ही नहीं स्ट्रेस से भी आता है अस्थमा का अटैक
 

1,578 करोड़ रुपये की मालकिन हैं  जया बच्चन

 चुनाव अधिकारों से संबंधित संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) की ओर से वर्तमान 513 महिला सांसदों और विधायकों में से 512 द्वारा प्रस्तुत हलफनामों के आधार पर तैयार रिपोर्ट के विश्लेषण में यह बात सामने आई है। एडीआर के मुताबिक देशभर में 17 महिला सांसद और विधायक हैं, जिन्होंने खुद को अरबपति घोषित किया है। राज्यसभा की वरिष्ठ सदस्य समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन 1,578 करोड़ रुपये के साथ शीर्ष पर हैं। हालांकि उनपर 149 करोड़ रुपये की कुल देनदारी भी है। इस क्रम में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की प्रशांति रेड्डी और माधवी गारी तथा जनसेना पार्टी की लोकम माधवी के बाद मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पांचवें स्थान पर हैं। एडीआर के विश्लेषण के मुताबिक, उनकी कुल घोषित संपत्ति 278 करोड़ रुपये हैं। इस मामले में हरियाणा की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, दावणगेरे से कांग्रेस की सांसद प्रभा मल्लिकार्जुन, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस की रेणुका चौधरी सहित कुछ अन्य महिला सांसदों और विधायकों के बाद मंडी की सांसद कंगना रनौत 21वें स्थान पर हैं। कंगना की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपये है। 


ये है महिला सांसदों का ब्यौरा 

मध्यप्रदेश की महिला सांसदों और विधायकों में सागर की सांसद लता वानखेड़े 17 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं। लोकसभा की वेबसाइट के मुताबिक, वह पेशे से किसान हैं। तीन बार सरपंच रह चुकी वानखेड़े अर्थशास्त्र, पत्रकारिता और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर के साथ ही समाजशास्त्र में पीएच.डी. भी हैं। देवास के पवार राज परिवार से ताल्लुक रखने वाली गायत्री राज पवार की घोषित संपत्ति भी 17 करोड़ रुपये के करीब है। एडीआर के अनुसार, धार से सांसद नीना विक्रम वर्मा की संपत्ति 11 करोड़ रुपये, राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विधायक व राज्य सरकार की मंत्री कृष्णा गौर की संपत्ति 10 करोड़, भिंड की सांसद संध्या राय की संपत्ति नौ करोड़ रुपये है। बालाघाट से भाजपा सांसद भारती पारधी, धार की सांसद व केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, रतलाम से सांसद अनिता चौहान, बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे और शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह की घोषित संपत्ति पांच-पांच करोड़ रुपये हैं। 


यह भी पढ़ें: FIR दर्ज होने के बाद सोनू निगम का आया कन्नड़ विवाद पर रिएक्शन

मध्यप्रदेश की महिला सांसदों पर नहीं है कोई केस दर्ज

मध्यप्रदेश की सांसद और विधायकों में सबसे कम संपत्ति राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिक की है। उनकी घोषित संपत्ति महज 17 लाख रुपये है। मध्यप्रदेश की महिला सांसद और विधायक धनी हैं। ऐसी 36 नेत्रियों में से केवल सात यानी 19 प्रतिशत ने ही अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है जबकि दो यानी छह प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। मध्यप्रदेश की किसी भी महिला सांसद या विधायक के खिलाफ हत्या या हत्या के प्रयास से संबंधित कोई मामला नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर 78 महिला सांसदों/विधायकों (15 प्रतिशत) पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक आरोप हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static