सावधान! अभी फोन से डिलीट करें ये ऐप्स, खाली कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट, सरकार ने किया अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 12:22 PM (IST)

नारी डेस्क: अगर आप भी लोन से जुड़ी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार ने देशभर के एंड्रॉयड मोबाइल यूज़र्स को फर्जी लोन ऐप्स से सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है। इन ऐप्स के ज़रिए आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और आपकी निजी जानकारी भी चोरी हो सकती है।
कौन दे रहा है चेतावनी?
यह चेतावनी भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C)’ की ओर से दी गई है, जो Cyber Dost नाम के एक साइबर सेफ्टी कैंपेन के तहत लोगों को जागरूक कर रहा है। Cyber Dost ने हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कुछ फर्जी और खतरनाक लोन ऐप्स की लिस्ट जारी की है और यूज़र्स से इन्हें तुरंत अपने मोबाइल से हटाने की अपील की है।
ये हैं वे फर्जी ऐप्स, जो खतरा बन सकते हैं-
ये भी पढ़ें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश
nvoicer Experts
Loan Raina - Instant Loan Online
Gupta Credit - Safe and Handy
GranetSwift
LoanQ | Financial Calculator
CreditEdge
Ultimate Lend
SmartRich Pro
CreditLens
Cash Loan - EMI Calculator
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका: लोकप्रिय अभिनेता का निधन, चिरंजीवी समेत कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
इन ऐप्स के बारे में शक है कि इनका कनेक्शन कुछ विदेशी दुश्मन देशों से है, जो भारतीय यूज़र्स की फाइनेंशियल जानकारी चुराने की कोशिश कर रहे हैं।
1/2
— CyberDost I4C (@Cyberdost) June 13, 2025
Think twice before you tap ‘Download’.
Some apps aren't just fake — they’re a threat to your data, money, and privacy.
Many of these have been traced to hostile foreign entities.
1. Check the app's authenticity
2. Stick to RBI-verified loan platforms... pic.twitter.com/scNVz6sZjn
साइबर दोस्त की ज़रूरी सलाह
किसी भी लोन ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी वैधता (authenticity) जरूर जांचें। केवल RBI से मान्यता प्राप्त (approved) लोन ऐप्स का ही इस्तेमाल करें। कोई भी निजी जानकारी जैसे OTP, आधार, पैन, बैंक डिटेल्स आदि शेयर करने से पहले पूरी तरह जांच लें कि ऐप सुरक्षित है या नहीं। ऐप इंस्टॉल करने से पहले रिव्यू और रेटिंग ध्यान से पढ़ें।
एक और खतरे की चेतावनी
सरकार ने यह भी बताया है कि अगर आप कॉल करते समय इंटरनेट चालू रखते हैं, तो कुछ फर्जी ऐप्स आपके फोन की बातचीत (calls) को रिकॉर्ड कर सकती हैं।गूगल क्रोम की सेटिंग्स में जाकर आप यह चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन सी ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस की इजाज़त मिली हुई है। तुरंत किसी भी अनजान या संदिग्ध ऐप की परमिशन हटा दें। आजकल के डिजिटल दौर में थोड़ा-सा लापरवाह होना भारी पड़ सकता है। फर्जी लोन ऐप्स आपकी गोपनीय जानकारी, बैंक डिटेल्स और मोबाइल डिवाइस को गंभीर खतरे में डाल सकते हैं।