इन राज्यों में रहने वालों को सबसे ज्यादा होता है कैंसर, कहीं आपका राज्य तो शामिल लिस्ट में नहीं?

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 09:59 AM (IST)

 नारी डेस्क: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो न सिर्फ शरीर को अंदर से खोखला कर देती है, बल्कि इससे जुड़ी मौतें भी दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही हैं। अमेरिका जैसे विकसित देश में भी यह बीमारी मौत की सबसे बड़ी वजहों में से एक बन चुकी है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कुछ ऐसे राज्य हैं जहां कैंसर के मामले और उससे होने वाली मौतें बाकी जगहों की तुलना में कहीं अधिक हैं। आइए जानते हैं उन 10 राज्यों के बारे में, जहां रहने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

 केंटकी (Kentucky): कैंसर से सबसे ज्यादा मौतें

केंटकी को अमेरिका में कैंसर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य माना गया है। यहां की सबसे बड़ी समस्या है स्मोकिंग। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में कैंसर से मरने वाले लोगों में से 50% से ज्यादा लोग केंटकी से हैं। इसके अलावा, इस राज्य में मोटापा भी एक गंभीर समस्या है। लगभग 36% पुरुष और 32% महिलाएं मोटापे से पीड़ित हैं, जो कैंसर की एक प्रमुख वजह बनती है।

PunjabKesari

लोवा (Iowa): खेतों की उर्वर ज़मीन लेकिन बीमार शरीर

लोवा में फेफड़ों का कैंसर (लंग कैंसर) सबसे बड़ी वजह बन रहा है मौत की। इसके अलावा ब्रेस्ट, स्किन और प्रोस्टेट कैंसर के केस भी बड़ी संख्या में सामने आते हैं। यहां कैंसर बढ़ने के पीछे स्मोकिंग के साथ-साथ खेतों में इस्तेमाल होने वाले पेस्टिसाइड्स और केमिकल्स भी जिम्मेदार हैं, जो लोगों के लंबे समय तक संपर्क में आने से बीमारी को जन्म देते हैं।

लुसियाना (Louisiana): कैंसर की फैक्ट्री बनता राज्य

लुसियाना में कैंसर के 40% से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए हैं, जो इसे अमेरिका के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल करता है। यहां प्रोस्टेट, लंग, ब्रेस्ट और कोलोरेक्टल कैंसर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। इस राज्य में कई औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां लोग लगातार केमिकल्स और वायु प्रदूषण के संपर्क में रहते हैं, जिससे कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ता है।

वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia): हर 8वां व्यक्ति कैंसर का शिकार

वेस्ट वर्जीनिया की स्थिति भी चिंताजनक है। यहां हर आठ में से एक व्यक्ति कैंसर से जूझ चुका है। बुजुर्गों की बात करें तो 25% से ज्यादा लोगों को किसी न किसी समय कैंसर हो चुका है। इस राज्य में हेल्थकेयर फैसिलिटीज की कमी, अधिक धूम्रपान और खराब जीवनशैली कैंसर की प्रमुख वजहें हैं।

PunjabKesari

अर्कांसस (Arkansas): जहां कैंसर है मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह

अर्कांसस में कैंसर से मौत का स्तर बहुत ऊंचा है। 2017 से 2020 तक, यह राज्य कैंसर के मामलों में सबसे आगे रहा। यहां की आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी लोगों को समय पर इलाज पाने से रोकती है, जिससे कैंसर और अधिक जानलेवा हो जाता है।

नेब्रास्का (Nebraska): सबसे ज्यादा कैंसर से मौतें

नेब्रास्का में कैंसर से मरने वालों का प्रतिशत अन्य राज्यों से अधिक है। यहां फैक्ट्रियों और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग खतरनाक केमिकल्स और धुएं के संपर्क में रहते हैं, जिससे उनका कैंसर रिस्क कई गुना बढ़ जाता है।

न्यू जर्सी (New Jersey): शहरी जीवन लेकिन बढ़ता खतरा

न्यू जर्सी में कैंसर की स्थिति भी गंभीर है। हालांकि यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हैं, लेकिन प्रदूषण और आधुनिक जीवनशैली (जैसे लंबे समय तक बैठना, प्रोसेस्ड फूड, तनाव) ने कैंसर का खतरा बढ़ा दिया है। स्किन और ब्रेस्ट कैंसर के केस यहां सबसे ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें:  डायरिया का कहर: देश के कई राज्यों में दस्त ने मचाया हड़कंप, जानिए संक्रमण से बचाव के उपाय

 मेन (Maine): सुविधाओं की कमी बनी खतरा

मेन राज्य में भी कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस राज्य की बड़ी समस्या है ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी। लोग समय पर जांच नहीं करा पाते और इलाज में देरी जानलेवा साबित होती है।

न्यूयॉर्क (New York): बड़े शहर की बड़ी परेशानी

न्यूयॉर्क जैसे बड़े राज्य में भी कैंसर के मामले कम नहीं हैं। यहां शहरी जीवनशैली, भीड़, वायु प्रदूषण और तनाव भरा माहौल कैंसर के रिस्क फैक्टर बन गए हैं। लंग कैंसर और स्किन कैंसर यहां तेजी से फैल रहे हैं।

PunjabKesari

मिसीसिपी (Mississippi): गरीबी और बीमारी की दोहरी मार

मिसीसिपी में कैंसर के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां के लोग खराब डाइट, व्यायाम की कमी और आर्थिक तंगी के चलते नियमित मेडिकल चेकअप नहीं करा पाते। इस कारण बीमारी गंभीर स्टेज में पहुंचने पर ही पकड़ में आती है।

यह रिपोर्ट साफ बताती है कि कैंसर सिर्फ आपकी आदतों से नहीं, बल्कि आपके वातावरण, आर्थिक स्थिति, और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता से भी जुड़ा हुआ है। अगर आप अमेरिका के इन 10 राज्यों में रहते हैं, तो आपको अपनी सेहत को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराएं, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, और जोखिम को कम करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static