रोज़लिन खान का दर्द छलका: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने मेंटल ट्रॉमा का किया खुलासा
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:02 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस रोज़लिन खान, जो लंबे समय से स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं, ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है। अपनी मज़बूत छवि के लिए जानी जाने वाली रोज़लिन ने एक पुराना वीडियो शेयर कर बताया कि अब वो सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी संघर्ष कर रही हैं।
पहले की जिंदगी को याद कर छलके जज़्बात
रोज़लिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो उनकी कैंसर से पहले की जिंदगी का है। इस वीडियो में वो क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ये वीडियो मेरे लिए मेंटल ट्रॉमा है, लेकिन मैं इसे उन लोगों के लिए पोस्ट कर रही हूं जो किसी गंभीर मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं, जिससे उनके लुक्स बदल जाते हैं। कैंसर ने मेरे शरीर से खिलवाड़ किया, लेकिन मेरी आत्मा को नहीं छू सका। मैं अभी भी यहीं हूं, और यही मेरी ताकत है।"
बढ़ते वजन से परेशान, पुरानी बॉडी को कर रही हैं मिस
रोज़लिन खान ने यह भी बताया कि कैंसर ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स की वजह से उनका वजन काफी बढ़ गया है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। वो अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जिसमें वो स्लिम और फिट नजर आती थीं। इससे साफ झलकता है कि वो अपनी पुरानी बॉडी और लुक्स को बेहद मिस कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: पापा चाहते थे खिलाड़ी बने, लेकिन बनी मॉडल अब मिस यूनिवर्स इंडिया बन कर बिखेर रहीं जलवा
अकेली महसूस कर रही हैं
रोज़लिन ना सिर्फ कैंसर से लड़ रही हैं, बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रही हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी शेयर करती हैं और फॉलोअर्स को मोटिवेट करती हैं। लेकिन अब उन्होंने पहली बार माना है कि बाहर से मज़बूत दिखने वाली मुस्कान के पीछे काफी दर्द छुपा है।
कैंसर से लड़ाई में भी कर रहीं समाजिक मुद्दों पर टिप्पणी
हाल ही में रोज़लिन ने सोशल मीडिया पर कई सेलेब्रिटीज़ जैसे खुशी मुखर्जी, निसा देवगन और हिना खान पर टिप्पणियां भी की थीं, जो ये दिखाता है कि वो अब भी खुलकर बोलने से पीछे नहीं हटतीं। लेकिन साथ ही वो अपने निजी दर्द को भी अब सबके सामने लाने लगी हैं।
रोज़लिन खान की ये पोस्ट उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने दिखा दिया कि शारीरिक परिवर्तन भले ही आत्मविश्वास को डगमगा दें, लेकिन आत्मा की ताकत अगर बनी रहे, तो इंसान हर दर्द का सामना कर सकता है।