बेटी आराध्या को फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देती ऐश्वर्या राय, अभिषेक बोले- यही है हमारे संस्कार
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:55 PM (IST)

नारी डेस्क: माता-पिता अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं, क्योंकि बच्चे उनकी ही बातों को सुनते हैं, उनका पालन करते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय भी अपनी बेटी अराध्या के लिए एक अच्छी रोल मॉडल हैं। उन्होंनें अपनी बेटी को बेहद ही अच्छे संस्कार दिए हैं और इसे लेकर उनके पति अभिषेक को भी उन पर नाज है। उन्होंने बताया कि कैसे ऐश्वर्या अपनी बेटी को अच्छे संस्कार और मूल्य विकसित करने के लिए एक सकारात्मक और सहायक माहौल प्रदान कर रही हें।
अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या की परवरिश का पूरा श्रेय ऐश्वर्या को दिया। नयंदीप रक्षित के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मुझे पूरी आजादी है और मैं अपनी फिल्में बनाने के लिए बाहर जाता हूं, लेकिन ऐश्वर्या आराध्या के साथ उसकी पूरी देखभाल करती है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी आराध्या सोशल मीडिया से दूर रहती है और उसके पास फोन भी नहीं है, ऐश्वर्या ने आराध्या के लिए इन सब चीजों पर पाबंदी लगाई हुई है।
एक्टर ने अपनी पत्नी की तारीफ में कहा- वह अद्भुत और निस्वार्थ है। उन्होंने कहा- आमतौर पर मांओं की तरह मुझे नहीं लगता कि पिताओं के पास इतना कुछ करने की क्षमता होती है। शायद हम अलग तरह से बने होते हैं। हम बाहर जाने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हमें कुछ करना होता है। हमें काम करना होता है। हम गोल ओरिएंटेड होते हैं। शायद इसलिए हमारे सबसे भरोसेमंद लोग मांएं हैं। इसलिए आराध्या के लिए पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को जाता है।
अभिषेक ने अपनी बेटी को लेकर कहा- “वह किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है। उसके पास फोन भी नहीं है। मुझे लगता है कि उसकी परवरिश बेहद कर्तव्यनिष्ठ लड़की के तौर पर हुई है। वह जैसी है, वैसी रहती है और एक अद्भुत छोटी लड़की बन रही है। वह परिवार का गर्व है और आनंद है। अभिषेक बच्चन की मानें तो आराध्या आज की तारीफ़ में अपनी मां ऐश्वर्या राय से लंबी हो गई हैं। उन्होंने कहा- "वह मेरी बांह में फिट हो जाती थी। आज आराध्या ऐश्वर्या से लंबी है।"