Hair Care: बालों के लिए सबसे बढ़िया पैक, ना झड़ेंगे और ना टूटेंगे गारंटी से
punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 10:15 AM (IST)
हर महिला मजबूत और घने बाल चाहती है लेकिन गर्मियों में बाल काफी चिपचिपे, बेजान व कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में आपको मार्केट की बजाए होममेड तेल यूज करना चाहिए। आज हम आपको घने, लंबे और मजबूत बालों के लिए घरेलू तेल बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा। साथ ही इससे आपको बाल सफेद होने की भी समस्या नहीं होगी।
इसके लिए आपको चाहिए
नारियल तेल - जरूरत अनुसार
काला तिल/कलौंजी - आधी कटोरी
प्याज - 1 कटा हुआ
कॉफी पाउडर - आधी कटोरी
त्रिफला चूर्ण - 1 चम्मच
मेहंदी - 1 चम्मच
बनाने का तरीका
1. सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में मेहंदी छोड़कर सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
2. अब इसे 1 उबाल आने तक तेज आंच पर पकाएं। जब इसमें एक उबाल आ जाए तो गैस धीमी कर दें।
3. इसमें 1 चम्मच मेहंदी डालकर कम से कम 30 मिनट तक पकाएं। इसे बीच-बीच में चलाते रहे नहीं तो तेल बर्तन से नीचे लग सकता है।
4. जब तेल पक जाए तो इसे किसी कंटेनर में छानकर अलग कर दें। आप इसे महीनेभर तक स्टोर करके रख सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. रात को सोने से पहले तेल को जड़ों व बालों में अच्छी तरह लगाएं। अब हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन से 15 मिनट तक मसाज करें, ताकि तेल अच्छी तरह अब्जॉर्ब हो जाए।
. अब सुबह माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से बालों को अच्छी तरह धो लें। बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।
. नियमित ऐसा करने से आपको खुद फर्क महसूस होगा।
क्यों फायदेमंद है यह तेल?
. यह तेल हेयर शैफ्ट में अच्छी तरह पहुंचकर उन्हें पोषण देता है। साथ ही इससे बालों को मॉइश्चर मिलता है और उनका टूटना-झड़ना भी बंद होता है।
. इसके इस्तेमाल से बालों की उलझन कम होती है और उनमें चमक आती है।
. एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुणों से भरपूर नारियल तेल हाइपो एलर्जेनिक होता है, जिससे बालों को मजबूती मिलती है।
. इस तेल को लगाने के बाद आपको डाई लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह सफेद बालों को काला, घना बनाने में भी मददगार है।
. अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो नियमित इस तेल के इस्तेमाल से वो भी दूर हो जाएगी।