हेयर कलर के बाद बाल हो रहे हैं खराब तो जरूर लगाएं ये Home Made मास्क

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 03:23 PM (IST)

आज कल बहुत सी लड़कियां लुक को बदलने के लिए हेयर कलर करवा लेती हैं लेकिन इसके बाद जब बालों पर लगातार कलर लगाती हैं तो उससे बाल बेजान होने लगते हैं। क्योंकि बालों को कलर करने के लिए जिन प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है उससे बाल एक दम बेजान हो जाते हैं। कलर करवाने के 4 से 5 महीने तक तो आपके बालों में अच्छी शाइन रहती है लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे बाल झाडू़ की तरह दिखने  लगते हैं और बार-बार बाल टूटने के कारण आपके बाल भी हल्के हो जाते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रही हैं तो अब आपको टेंशन लेने की या फिर अलग-अलग तेल और शैंपू लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको आपके बालों के लिए एक ऐसा मास्क बताने जा रहे हैं जिसससे आपके बालों में एक नई जान आ जाएगी। 

PunjabKesari

इस मास्क को बनाना काफी आसाना है तो चलिए आपको बताते हैं कि इसे बनाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए। 

1. 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल 
2. 2 चम्मच केस्टर ऑयल
3. 3 या 4 चम्मच ऑलिव ऑयल
4. 1 केला 
5. 4 चम्मच दही
6. 1 अंडे का पीला हिस्सा

ऐसे बनाएं मास्क 

PunjabKesari

1. दही, केला और अंडे के पीले हिस्से को मिक्स कर लें। 
2. इसे एक दम पतला कर लें। 
3. इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल डालें और केस्टर ऑयल डाल लें 

इसे आप अपने ऐसे ही बालों में अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए लगा रहने दे। फिर हेड वॉश कर लें और इसके बाद आप के बालों को एक नई जान मिलेगी। 

क्यों जरूरी है मास्क?

PunjabKesari

आज कल हेयर कलर ट्रैंड में है और लड़कियां ट्रैंडी चीजों को जरूर फॉलो करती हैं लेकिन ऐसे में हेयर कलर धीरे धीरे बालों को बेजान, रूखा और कमजोर बनाने लगते हैं। इसलिए यह होममेड मास्क आपके बालों के लिए बेहद जरूर है। 

इस मास्क को लगाने से आपको ये फायदे मिलेंगे 

1. बालों की ग्रोथ होगी
2. झड़ना कम होंगे
3. बेजान बालों में जान आएगी
4. कलर से जो बाल खराब हो रहे हैं वह नहीं होंगे
5. बालों में नई शाइन आएगी

6. बालों में रंग ज्यादा देर तक रहेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static