हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा टिकट बुकिंग हुई शुरू, पहले दिन 415 यात्रियों ने की बुकिंग
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:33 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई 2025 से शुरू हो रही है। इस साल यात्रा के दौरान हेली सेवा का आयोजन किया गया है, और इसके लिए हेली टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन 415 यात्रियों ने हेली सेवा के टिकट बुक कर लिए हैं।
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेली सेवा की शुरुआत
हेमकुंड साहिब यात्रा की शुरुआत 25 मई से होगी और इसके लिए हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई थी। इस बार हेली सेवा का संचालन पवन हंस एविएशन द्वारा किया जाएगा। यात्रा के लिए हेली टिकट का किराया प्रति यात्री 10,000 रुपये तय किया गया है।
टिकटों की बिक्री और यात्री संख्या
पहले दिन कुल 415 यात्रियों ने विभिन्न तिथियों के लिए हेली टिकट बुक किए हैं। हेली सेवा गोविंदघाट से घांघरिया तक संचालित होगी। हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों की संख्या पिछले सालों की तुलना में इस बार अधिक देखी जा रही है। साथ ही, चारधाम यात्रा के लिए भी यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हेली सेवा की शुरुआत के साथ टिकटों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ये भी पढ़ें: अरमान मलिक बनने वाले हैं पांचवीं बार पिता, कृतिका मलिक ने दूसरी प्रेग्नेंसी की दी खुशखबरी
आशा है कि हजारों तीर्थ यात्री करेंगे दर्शन
इस बार हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान हेली सेवा के माध्यम से हजारों तीर्थ यात्री इस पवित्र स्थान के दर्शन कर पाएंगे। हेमकुंड साहिब के लिए हर साल लाखों यात्री आते हैं, और इस साल भी यात्री संख्या में भारी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
सुरक्षित यात्रा के लिए प्रशासन ने की सभी तैयारियां
उत्तराखंड प्रशासन ने इस यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाई न हो।