अगले 48 घंटे इन राज्यों में ताबड़तोड़ होगी बारिश, घना कोहरा और तेज हवाओं की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:57 PM (IST)

नारी डेस्क : देश में इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया। लगभग पूरे भारत में अच्छी से लेकर रिकॉर्डतोड़ बारिश देखने को मिली, जिससे नदियां, तालाब और बांध लबालब भर गए। हालांकि मानसून की विदाई के बाद अब ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है। कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसी बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2026 की शुरुआत भी अस्थिर मौसम के संकेत दे रही है।

तमिलनाडु में फिर बिगड़ेगा मौसम

तमिलनाडु में मानसून के दौरान जमकर बारिश हुई थी और मानसून खत्म होने के बाद भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। IMD के मुताबिक अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

यें भी पढ़ें : Shattila Ekadashi 2026: इस जनवरी को है षटतिला एकादशी व्रत, मां लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी

केरल में जारी रहेगा बारिश का दौर

केरल में मानसून की शुरुआत से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है और फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे राज्य के कई जिलों में तेज से भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

यें भी पढ़ें : ठंड में हार्ट अटैक आने की 4 बड़ी वजहें, सर्दियों में दिल क्यों हो जाता है कमजोर?

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट

IMD की चेतावनी के मुताबिक आने वाले 48 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश और आंधी की संभावना
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ गिरने के आसार
इसके अलावा पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

यें भी पढ़ें : कभी नहीं देखा होगा ऐसी लॉलीपॉप में गाना, जो भविष्य बताता है शीशा

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने सभी प्रभावित राज्यों के लोगों को सतर्क रहने, मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। भारी बारिश और कोहरे के चलते यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static