Happy Birthday Madhuri: टॉप एक्ट्रेस होते हुए भी चुनी सादगी, अब भी है इंडस्ट्री में उनका जादू कायम
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:27 PM (IST)

नारी डेस्क: धक-धक गर्ल-माधुरी दीक्षित, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनके अभिनय और डांस ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दिलाई। 15 मई को माधुरी दीक्षित अपना जन्मदिन मनाएंगी, और इस मौके पर उनकी जीवन यात्रा पर एक नजर डालते हैं।
करियर की शुरुआत और सफलता
माधुरी ने फिल्म 'अबोध' से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'तेजाब' से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'मोहरे', 'त्रिदेव', 'बेटा', 'हम आपके हैं कौन', 'देवदास' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत जगह बना ली। उनका डांस और अभिनय हर उम्र के दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया।
करियर के शिखर पर शादी का कदम
जब माधुरी दीक्षित अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का निर्णय लिया। 1999 में उन्होंने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की और शादी के बाद वो अमेरिका में रहने लगीं। उस समय उनकी कई बड़ी फिल्में जैसे 'देवदास', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' रिलीज हुईं, लेकिन माधुरी ने अपने निजी जीवन को प्राथमिकता दी और अपने पति के साथ नॉर्मल लाइफ जीने का निर्णय लिया।
संजय दत्त के साथ अफेयर की अफवाहें
माधुरी दीक्षित की लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही। उनकी और अभिनेता संजय दत्त के अफेयर की अफवाहें मीडिया में थीं, लेकिन दोनों ने हमेशा इससे इंकार किया। हालांकि, यह अफवाहें काफी समय तक चर्चा का विषय रही।
ये भी पढ़ें: Cannes 2025 में नहीं नजर आएंगी Alia Bhatt, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!
लंबे वक्त बाद बॉलीवुड में वापसी
माधुरी दीक्षित ने लगभग 7 साल बाद 2007 में फिल्म 'आजा नचले' से बॉलीवुड में वापसी की। इस फिल्म में उनके अभिनय और डांस ने फैंस को फिर से उनके पुराने दिनों की याद दिला दी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में आइटम नंबर भी किया, जिससे यह साबित हो गया कि उनका टैलेंट अब भी उतना ही मजबूत है।
बॉलीवुड में लगातार काम
माधुरी ने अपनी वापसी के बाद 'डेढ़ इश्किया', 'गुलाब गैंग', 'बकेट लिस्ट', 'टोटल धमाल', 'कलंक', 'मजा मा', 'पंचक' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया। हाल ही में उन्हें फिल्म 'भूल भुलैया 3' में भी देखा गया था। उनके अभिनय और डांस की तारीफ आज भी होती है, और वह अब भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
माधुरी दीक्षित का करियर और निजी जीवन दोनों ही प्रेरणादायक रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अद्वितीय टैलेंट ने उन्हें एक अनमोल स्थान दिलाया है।