शोध का दावा –कंप्यूटर टाइपिंग करने से नहीं, हाथ से लिखकर बच्चों का माइंड होता है शार्प
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:31 AM (IST)

नारी डेस्क: आजकल स्कूलों में पढ़ाई के तरीके तेजी से बदल रहे हैं। भारत समेत कई देशों में स्मार्ट क्लासेज और डिजिटल लर्निंग का चलन बढ़ गया है। बच्चे अब पेंसिल और कॉपी की जगह कीबोर्ड और टैबलेट पर पढ़ाई करने लगे हैं। लेकिन एक नया अध्ययन यह बता रहा है कि हाथ से लिखने वाले बच्चे ज्यादा अच्छी तरह और जल्दी सीखते हैं।
स्पेन की यूनिवर्सिटी का शोध
यह अध्ययन स्पेन की बास्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है और यह जर्नल ऑफ एक्सपेरिमेंटल चाइल्ड साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। इसमें शोधकर्ताओं ने 5 से 6 साल के बच्चों पर यह अध्ययन किया, जो उम्र पढ़ना और लिखना सीखने की शुरुआती अवस्था होती है।
हाथ से लिखने और टाइपिंग का किया गया तुलनात्मक अध्ययन
शोध में दो समूहों के बच्चों को शामिल किया गया —
एक समूह को कंप्यूटर कीबोर्ड से टाइपिंग कराई गई, जबकि दूसरे समूह को हाथ से पेंसिल और कागज़ पर लिखवाया गया। नतीजा-जिन बच्चों ने हाथ से लिखा, उन्होंने नए अक्षर और शब्द ज्यादा बेहतर तरीके से सीखे। उनका पढ़ने और लिखने का कौशल भी ज्यादा मजबूत निकला।
हाथ और दिमाग के समन्वय से होती है बेहतर सीख
शोधकर्ता जोआना अचा ने बताया कि हाथ से लिखते समय बच्चा अक्षरों के आकार को ट्रेस करता है, जिससे उसका हाथ और दिमाग के बीच बेहतर तालमेल बनता है। इससे बच्चा शब्दों और अक्षरों को जल्दी समझता और याद रखता है।
उन्होंने कहा – "हम यह जानना चाहते थे कि अगर बच्चे कम लिखते हैं और सिर्फ टाइप करते हैं, तो इसका उनके भाषा सीखने पर क्या असर पड़ता है। हमने देखा कि हाथ से लिखने वाले बच्चों ने सबसे बेहतरीन नतीजे दिए।"
डिजिटल लर्निंग जरूरी, लेकिन हाथ से लिखना भी छोड़ा नहीं जाना चाहिए
इस अध्ययन से यह साफ होता है कि भले ही तकनीक से पढ़ाई करना आसान और आकर्षक लगता है, लेकिन बच्चों के भाषाई विकास और सीखने की क्षमता को मजबूत करने के लिए हाथ से लिखने की आदत भी जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्कूलों को स्मार्ट लर्निंग के साथ-साथ पारंपरिक लिखने-पढ़ने के अभ्यास को भी बनाए रखना चाहिए।
हाथ से बेहतर लिखते हैं छात्र
पिछले महीने प्रकाशित एक अध्ययन में वर्ष दो के छात्रों और उनकी लिखावट और कीबोर्ड लेखन को देखा। हमने मूल्यांकन किया कि छात्रों ने लैपटॉप का उपयोग कर कहानियां लिखने की तुलना में कागज और पेंसिल का उपयोग कर कहानियां कितनी आसानी से लिखीं। इसमें पाया गया कि उन्होंने लंबे और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तलिखित पाठ तैयार किए। यह विचार, शब्दावली, वर्तनी और विराम चिह्न सहित दस मानदंडों पर आधारित था। विश्लेषण से पता चला है कि प्राथमिक छात्र कीबोर्ड का उपयोग करने की तुलना में कागज और पेन या पेंसिल का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता वाले पाठ तैयार करते हैं।