"रिलेशन बनाओ, तभी लिखूंगा शिकायत...रेप पीड़ित नाबालिग से गंदी बातें करने लगा दरोगा, हुआ एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग मुस्लिम लड़की, जो खुद के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी, उसे इंसाफ मिलने के बजाय दरिंदगी और शर्मनाक डील का सामना करना पड़ा। अब इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपी दरोगा और सहयोगी सिपाही को मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।

दरोगा ने क्या किया?

पीड़िता का कहना है कि जब वह अपनी रेप की शिकायत दर्ज कराने रामपुर गई तो वहां से उसे मिलक थाना भेजा गया। मिलक थाने में दरोगा उदयवीर सिंह ने उसकी बात तो सुनी, लेकिन इसके बाद उससे कहा,"कुछ पूछताछ करनी है, अपना मोबाइल नंबर दे दो।" लड़की ने मजबूरी में नंबर दे दिया।

PunjabKesari

रात में उसी दरोगा ने पीड़िता को मैसेज और वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया। कॉल पर दरोगा ने कहा,“अगर तुम मेरे साथ रिलेशन बनाओगी, तभी मैं तुम्हारी शिकायत दर्ज करूंगा।” ये सब बातें सुनकर पीड़िता घबरा गई। उसने अगली सुबह अपनी मां को सारी बात बता दी। मां ने मामले को तुरंत उच्च अधिकारियों के सामने उठाया।

ये भी पढ़े: मासूम की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने किया इलाज का नाटक, 22 दिन ICU में रखकर परिजनों से लूटे लाखों रुपये

सबूत मिटाने की कोशिश

जैसे ही दरोगा को पता चला कि लड़की ने शिकायत कर दी है उसने अपने साथी सिपाही सरफराज को लड़की के घर भेजा। पीड़िता का आरोप है कि,“सरफराज जबरदस्ती मेरा मोबाइल फोन देखने लगा। उसने उसमें से दरोगा के नंबर और हमारी बातचीत की सारी चैट डिलीट कर दी।” यह सब कुछ सबूत मिटाने और केस को दबाने के इरादे से किया गया।

पुलिस का एक्शन

जैसे ही मामला सामने आया, रामपुर पुलिस हरकत में आ गई। पीड़िता की शिकायत की प्रारंभिक जांच मिलक क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई। जांच में बातें सही पाई गईं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर ने दरोगा उदयवीर सिंह और सिपाही सरफराज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले में अब आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

इस पूरे मामले का पीड़िता का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही है। लोग पूछ रहे हैं क्या अब पुलिस थानों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं रहीं? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो कहाँ जाएं महिलाएं?

अगर आप भी किसी अन्याय का शिकार हों, तो ये करें:

112 या 1090 (महिला हेल्पलाइन) पर तुरंत कॉल करें
भरोसेमंद महिला संगठनों से संपर्क करें
जिलाधिकारी (DM) या पुलिस अधीक्षक (SP) को लिखित शिकायत दें
सबूतों को सुरक्षित रखें (मैसेज, कॉल रिकॉर्डिंग आदि)
अपने अधिकारों की जानकारी रखें – POCSO Act, IPC की धाराएं जैसे 354, 166A

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक नाबालिग बच्ची इंसाफ मांगने जाए और उसे ही ऐसी शर्तें दी जाएं, तो यह समाज के लिए शर्म की बात है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static