जानिए ‘शैतानी’ Labubu Doll का सच, क्या वाकई ये गुड़िया बच्चों के लिए है खतरनाक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:04 PM (IST)

नारी डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब गुड़िया ‘लाबुबू डॉल’ (Labubu Doll) खूब चर्चा में है। इसे देखकर कई लोग हैरान और डरे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इसे ‘शैतानी’ गुड़िया भी कह रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह गुड़िया एक प्राचीन दानव से जुड़ी है, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लेकिन क्या यह सच है या फिर ये सिर्फ एक अफवाह है? आइए, जानते हैं लाबुबू डॉल के पीछे की असलियत।

शैतानी गुड़िया का शक कैसे हुआ?

इस अफवाह की शुरुआत एक इंस्टाग्राम वीडियो से हुई, जिसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी आकृति के पास दिखाया गया था। वीडियो के साथ ही अमेरिकी एनिमेटेड सिटकॉम ‘द सिम्पसन्स’ (The Simpsons) का एक सीन भी जोड़ा गया था जिसमें एक महिला गलती से एक शैतान का पुतला खरीद लेती है और उसके बच्चे पर उसका बुरा असर होता है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने लाबुबू को शैतानी गुड़िया मान लिया और यह अफवाह तेजी से फैल गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 🙏🏾WALTER DANIELS JR🌎 (@waltmotivates)

असल में, लाबुबू एक कलाकार का सिंगलुंग (Kasinglung) द्वारा 2015 में बनाई गई डॉल है। यह गुड़िया ‘द मॉन्स्टर्स (The Monsters)’ नामक कहानी का हिस्सा है, जिसमें लाबुबू एक शरारती लेकिन प्यारी परी जैसा किरदार है। 2019 में चीन की प्रसिद्ध कंपनी पोप मार्ट (Pop Mart) ने इसे मार्केट में लांच किया तब से यह दुनिया भर में लोकप्रिय हो गई है। कुल मिलाकर, यह डॉल एक कलाकार की कल्पना की गई मासूम और मजेदार डॉल है, न कि कोई खतरनाक या शैतानी वस्तु।

ये भी पढ़े: सावन के पहले सोमवार को व्रत खोलने के लिए मंगाई वेज बिरयानी, निकला चिकन, जानें पूरा मामला

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kasing Lung (@kasinglung)

पाजुजु से जुड़ने का दावा और उसकी सच्चाई

लाबुबू को प्राचीन मेसोपोटामियाई राक्षस ‘पाजुजु’ (Pazuzu) से जोड़ा गया है, जिसे हॉलीवुड की डरावनी फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’ (The Exorcist) में भी दिखाया गया था। लेकिन इस दावे की पूरी तरह से फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स जैसे स्नोप्स (Snopes) और ब्रिटानिका (Britannica) ने खंडन किया है। उन्होंने पुष्टि की है कि लाबुबू और पाजुजु में कोई संबंध नहीं है। यह सब सिर्फ अफवाह और गलतफहमी है।

लाबुबू डॉल एक सामान्य और मासूम गुड़िया है, जो कलाकार की कल्पना से बनी है और इसका शैतानी या खतरनाक होने से कोई लेना-देना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static