Dilip Kumar को याद कर टूटे धर्मेंद्र, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ लिखा इमोशनल नोट
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:06 PM (IST)

नारी डेस्क: आज हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को इस दुनिया से अलविदा कहे हुए चार साल पूरे हो गए हैं। हालाँकि वह अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनकी विरासत आज भी लाखों दिलों में ज़िंदा हैं। इस मौके पर उनके करीबी और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
धर्मेंद्र हुए भावुक, साझा की दिलीप कुमार के साथ पुरानी तस्वीर
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें वे दिलीप साहब के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा।
उन्होंने लिखा: "ये सदमा बर्दाश्त तू ना होगा... आज का दिन कितना घृणित और मनहूस दिन है। आज के दिन मेरे बहुत ही प्यारे भाई, आप सबके चहेते अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दिलीप साहब हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। ये सदमा बर्दाश्त तो ना होगा... तसल्ली दे लेता हूं कि वो कहीं आस-पास हैं।" धर्मेंद्र की इस पोस्ट ने फैंस को भी भावुक कर दिया है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रही है।
दिलीप कुमार: हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग
दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। वे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने साल 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दीं, जैसे देवदास, मुगल-ए-आज़म, गंगा जमुना, नया दौर, राम और श्याम। उनकी दमदार और भावनात्मक एक्टिंग की वजह से उन्हें 'ट्रेजडी किंग' कहा जाने लगा।
ये भी पढ़े: Sanjay Kapoor की जायदाद का हो गया बंटवारा, करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे हो गए बेदखल
सम्मान और पुरस्कारों की लंबी फेहरिस्त
अपने लंबे और शानदार करियर में दिलीप कुमार ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते, जिनमें शामिल हैं दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, पद्म भूषण और पद्म विभूषण, कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। उनका अभिनय न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सराहा गया।
फैंस ने भी दिलीप साहब को दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र की भावुक पोस्ट पर फैंस ने भी दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी। कई लोगों ने लिखा, "दिलीप साहब जैसे कलाकार दोबारा नहीं होते" "आपका दर्द समझ सकते हैं धर्मेंद्र जी, सचमुच वो इंसान अलग ही मिट्टी से बने थे" धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है और सभी लोग अपने-अपने अंदाज़ में दिलीप कुमार को याद कर रहे हैं।
दिलीप कुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय, संवाद अदायगी और इंसानियत की मिसालें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उनका जाना सिनेमा की दुनिया के लिए एक बहुत बड़ी क्षति थी, जिसे भर पाना मुश्किल है।