Oily Hairs और ड्राई स्कैल्प से मिलेगी राहत, इन Tricks के साथ करें समस्या का इलाज
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 11:36 AM (IST)
स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में तो हर कोई ध्यान दे लेता है लेकिन बालों में खुजली और रुखेपन की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। खासकर बदलते मौसम के साथ ड्राई स्कैल्प और हेयर प्रॉब्लम्स होने लग जाती हैं। खासकर ऑयली हेयर्स को इस दौरान संभालना महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऑयली हेयर्स के कारण पिंपल्स और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ने लगती है। ऑयली हेयर्स और ड्राई स्कैल्प की समस्या क्यों होती है आपको आज इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
ड्राई स्कैल्प का कारण
ड्राई स्किन पर खुजली और फ्लोकिंग मुख्य समस्याएं हैं यह लक्षण प्रुरिट्स के हो सकते हैं। खासकर यह समस्या तब होती है जब स्कैल्प अच्छे से हाइड्रेटेड न हो। स्कैल्प फ्लैकिंग खासकर वसामय गतिविधि हो सकती है जिसमें सीबम का उत्पादन होता है। जैसे स्कैल्प में सीबम का उत्पादन होता है तो वह कुपोषित हो जाता है और झड़ना शुरु हो जाते हैं।
ऑयली स्कैल्प का कारण
ऑयली स्कैल्प का मुख्य कारण सीबम का बनना होता है। बालों में ज्यादा सीबम बनने से प्रोडक्शन से बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। स्कैल्प के बनने वाले ऑयल और वैक्स से पार्स ब्लॉक हो जाते हैं जिसके कारण बाल ऑयली होने लगते हैं। ऑयली स्कैल्प के लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं...
. फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन
. मौसम में परिवर्तन होना
. बालों और स्कैल्प का साफ न हो पाना
. रुखे बाल
ड्राई स्कैल्प और ऑयली हेयर्स के लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं
. स्कैल्प पर सफेद फ्लेक्स
. बालों को हमेशा सपाट दिखना
. बालों में चिपचिपापन
. स्कैल्प पर लाल पैचेज पड़ना
. स्कैल्प में खुजली
. ऑयली बालों में डैंड्रफ
ड्राई स्कैल्प से कैसे पाएं राहत?
. ड्राई स्कैल्प से राहत पाने के लिए आप अपने बालों को डीप कंडीशनर करें, तेल और हेयर मास्क लगाएं और बालों को मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं।
. हफ्ते में कम से कम दो बार नियमित रुप से बालों में तेल लगाकर स्कैल्प को पोषित करें।
. अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
. हेयर पैक या मास्क के प्रयोग से भी आप बालों को हाइड्रेट कर सकते हैं।
ऑयली हेयर्स से कैसे पाएं राहत?
. ऑयली हेयर्स पर आप मेहंदी और सीबम बैलेंसिंग तत्व से मास्क का इस्तेमाल करें।
. बालों को नियमित शैंपू करने के बजाय आप बालों में एक्स्ट्रा ऑयल निकालने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें।
. अपने स्कैल्प को साफ रखें।
. हफ्ते में एक बार शैंपू बालों में जरुर लगाएं।
नोट: यदि समस्या ज्यादा बढ़ रही है तो एक बार डॉक्टर की सलाह भी जरुर ले लें।