त्वचा के लिए ही नहीं बालों के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी, बनाएं ये आसान हेयर पैक"
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:28 PM (IST)

नारी डेस्क: अधिकतर लोग सोचते हैं कि मुल्तानी मिट्टी सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बालों के लिए भी बहुत असरदार है। अगर आप अपने हेयर केयर रूटीन में केमिकल-फ्री और प्राकृतिक चीजों को शामिल करना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है।
केमिकल-फ्री हेयर पैक बनाने का तरीका
सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
4 चम्मच दही
1 चम्मच नींबू का रस
¼ चम्मच बेकिंग सोडा
बनाने की विधि
एक साफ कटोरी लें और उसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब उसमें चार चम्मच ताजा दही मिलाएं। फिर एक चम्मच नींबू का रस और ¼ चम्मच बेकिंग सोडा डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें।
हेयर पैक लगाने का सही तरीका
इस तैयार पेस्ट को अब अपने बालों और स्कैल्प (खोपड़ी) पर अच्छी तरह से लगाएं। पेस्ट को एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें ताकि सभी पोषक तत्व जड़ों में अच्छे से समा जाएं। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से सामान्य शैम्पू से बाल धो लें। पहली बार में ही फर्क नजर आने लगेगा।
क्या हैं इसके फायदे?
बालों की जड़ों को बनाएं मजबूत: मुल्तानी मिट्टी में मौजूद मिनरल्स बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं।
हेयर फॉल में आराम: अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो यह हेयर पैक आपके लिए बहुत कारगर हो सकता है। इसे सप्ताह में 1-2 बार जरूर इस्तेमाल करें।
रूखे बालों को बनाएं सॉफ्ट: क्या आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राय और बेजान हो गए हैं? तो ये पैक उन्हें नरम, मुलायम और मॉइस्चराइज्ड बना देगा।
बालों में शाइन और सिल्की टच: मुल्तानी मिट्टी के साथ दही और नींबू मिलाने से बालों में नेचुरल चमक और सिल्की फील आता है।
मुल्तानी मिट्टी सिर्फ त्वचा ही नहीं, बल्कि बालों की देखभाल के लिए भी एक जबरदस्त नेचुरल उपाय है। इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें और केमिकल्स से दूर रहकर भी स्वस्थ, घने और चमकदार बाल पाएं।