हर कमरे में लगाएं मैचिंग पर्दे (Pix)
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 06:11 PM (IST)
घर की डैकोरेशन में पर्दे का भी एहम रोल होता है। अगर घर में लगे पर्दे ही खूबसूरत नहीं होंगे तो बाकि की सब चीजें बेकार लगती है। इसलिए घर में पर्दे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि घर सबसे सुंदर और कुछ खास लगें।
1. अट्रैक्टिव लिविंग रूम
लिविंग रूम में स्मार्ट टच दें और कुशन के कलर से मैच करते हुए हैवी पर्दों को लगाएं। इससे लिविंग रूम को रॉयल और क्लासी लुक मिलेगा।
2. एलिगेंट डायनिंग रूम
डायनिंग रूम को एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हैवी ब्रोकेड के फ्लोर टचिंग पर्दे लगाएं।
3. गेस्ट रूम
कमरे की सीलिंग से मैच करता हुए पर्दे गेस्ट रूम का लुक ही बदल देगे। सीलिंग अगर क्रीम या व्हाइट है, तो पर्दे का कलर भी वैसा ही रखें।
4.बेडरूम
अपने बेडरूम को डार्क पिंक कलर के पर्दे से सजाएं। आप चाहे तो पिंक के साथ आप दूसरे लाइट कलर भी मिक्स कर सकती हैं।
5. बच्चों के रूम
बच्चों के रूम को सजाने के लिए खिड़कियों पर लंबे पर्दों की बजाएं छोटे परदे लगाएं।