कंगना ने फिर किया दिलजीत पर वार, सिंगर ने कहा- पूंछ सीधी नहीं हो सकती
punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 05:31 PM (IST)

अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के सामने किसान एक जुट होकर अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं। वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लगातार किसानों के हक को लिए बोल रहे हैं। किसानों के कारण कंगना से और दिलजीत के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। वहीं अब एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका चोपड़ा से भी पंगा ले लिया है। जिसके बाद दिलजीत भी उन्हें करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
दरअसल, हाल ही में कंगना ने दोनों सेलेब्स को लेकर ट्वीट किया है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं चाहती हूं कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा जी जो किसानों के लिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक वीडियो के माध्यम से किसानों को ये तो बताएं की उनको विरोध किस बात का करना है, दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं और देखो किसानों की और देश की ये हालत है।'
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट कर कंगना ने लिखा, 'जब प्रसिद्ध और जाने माने कलाकार मासूमों को भड़काते हैं, देश में शाहीन बाग़ जैसे दंगे/किसान आंदोलन जैसे विरोध करवाते हैं तो क्या सरकार को उनके ख़िलाफ़ किसी तरह की कारवाई या केस नहीं करना चाहिए? क्या इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में खुल कर हिस्सा लेने वालों के लिये कोई सजा नहीं?'
अब भई, कंगना ने ट्वीट किया हो दिलजीत चुप बैठे रहें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दिलजीत ने कंगना को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'सुना था पूंछ सीधी नहीं हो सकती। कंफर्म हो गया भाई।'
Suneya C..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Poonch Sidhi Ni Ho Sakdi..
Confirm Ho Geya Bai.. 😂
कुछ दिनों पहले प्रदर्शन कर रहे किसानों की पिज्जा खाते हुए की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लोगों ने वायरल हो रही किसानों की इन तस्वीरों पर निशाना साधते हुए कमेंट करते हुए कहा था कि ये लोग यहां आंदोलन नहीं पिकनिक मनाने आए हैं। जिसके बाद दिलजीत लोगों पर भड़क गए और उन्हें जमकर फटकार लगाई।
दिलजीत ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'जहर खाने वाले किसानों की कभी चिंता नहीं की थी, लेकिन जब किसान पिज्जा खा रहे हैं तो यह खबर खबर बन गई है।'
Shaa Baa Shey 👏🏼
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 14, 2020
Badaa Didh Dukheya Tuadha Hain ? pic.twitter.com/u16Ti96AlN
यह पहला मौका तो है नहीं जब दिलजीत और कंगना के बीच तू-तू मैं-मैं हुई हो। कंगना के किसान आंदोलन को लेकर किए गए एक ट्वीट के बाद से पूरी पंजाबी इंडस्ट्री एक्ट्रेस के खिलाफ हो गई है। दिलजीत के अलावा हिमांशी खुराना, जपजी खैरा, मीका सिंह जैसे कई स्टार्स ने कंगना का जमकर विरोध किया है।