दूल्हे राजा ने दोस्तों के साथ छलकाए जाम, मंडप से सीधे जाना पड़ा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:23 AM (IST)

नारी डेस्क: दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीना टशन बन गया है, पर एक दूल्हे के लिए ये टशन मारना भारी पड गया। शराब के चलते मंडप से सीधा वह थाने पहुंच गया। नशे में धुत इस दूल्हे राजा को शादी की जगह हवालात की हवा खानी पड़ी। अब यह घटना चर्चा में बनी हुइ है, यह उन लोगों के लिए भी सबक है जो टशन दिखाने के लिए शराब पीते हैं।
 

यह भी पढ़ें : X हसबैंड के निधन से बुरी तरह टूटी 'भाबीजी घर पर हैं' फेम एक्ट्रेस
 

दरअसल बिहार के रोहतास के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव स्थित एक निजी मैरेज हॉल में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा पूरे नशे की हालत में था। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही वह शराब पीकर बैठा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद  शराबी दूल्हे सहित उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दूल्हे की गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद हुई।
 

यह भी पढ़ें : 15 हजार करोड़ के घर में मुकेश अंबानी ने नहीं लगवाया एक भी AC
 

दूल्हे की यह हालत देखकर दुल्हन के परिवार ने  साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद बारातियों और रिश्तेदारों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। माहौल तब बिगड गया जब दूल्हे की गर्लफ्रेंड भी अचानक शादी स्थल पर पहुंच गई। उसने  खुलासा किया कि अभिषेक पिछले कई वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है। ऐसे में दुल्हन के पिता ने कहा- अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से नहीं करेंगे जो नशे में धुत होकर बारात लेकर आए और जिसका चरित्र भी संदिग्ध हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static