अक्षय तृतीया 2025: भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:33 PM (IST)

नारी डेस्क: अक्षय तृतीया एक बेहद शुभ और फलदायी पर्व माना जाता है। यह दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा पाने का खास अवसर होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल अक्षय (अविनाशी) होता है। लेकिन अगर इस दिन कुछ जरूरी नियमों का पालन न किया जाए, तो मां लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं और घर से सुख-समृद्धि दूर हो सकती है।
आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन कौन-कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए-
गलत कामों से बचें
इस शुभ दिन पर झूठ बोलना, चोरी करना, जुआ खेलना या किसी के साथ बुरा व्यवहार करना बेहद अशुभ माना जाता है। ये सब नकारात्मक ऊर्जा को बुलाते हैं और घर की बरकत खत्म कर देते हैं। इस दिन घर में लड़ाई-झगड़े या कलह से बचें। बड़ों का अपमान बिल्कुल न करें, वरना मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
अक्षय तृतीया के दिन साफ-सफाई बहुत जरूरी मानी जाती है। इस दिन शाम के बाद झाड़ू न लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
माना जाता है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए इसका अनादर नहीं करना चाहिए। घर में गंदगी न फैलाएं, क्योंकि मां लक्ष्मी गंदे स्थानों में प्रवेश नहीं करतीं। कोशिश करें कि सूरज ढलने से पहले ही घर की सफाई पूरी कर लें।
ये भी पढ़ें: इस बार बरसेगा जमकर पानी, 20 राज्यों में भारी बारिश, जानें कहां-कहां बरसेंगे बादल?
जरूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं
अक्षय तृतीया पर अगर आपके दरवाजे पर कोई भूखा, प्यासा, गरीब या पशु-पक्षी आता है, तो उन्हें खाली हाथ न लौटाएं। उन्हें भोजन या पानी जरूर दें। ऐसा करना पुण्य का काम होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। अगर आप उन्हें अनदेखा करेंगे, तो आपके अच्छे कर्मों का फल कम हो सकता है।
उधारी से करें परहेज़
इस दिन उधार लेकर या उधार देकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए। उधारी से की गई खरीददारी से दरिद्रता आती है, समृद्धि नहीं। कोशिश करें कि अपनी क्षमता अनुसार ही दान करें और खरीदारी करें।इस दिन किसी जरूरतमंद की मदद करना बहुत शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया एक पावन और शक्ति देने वाला दिन होता है। इस दिन अगर सही तरीके से नियमों का पालन किया जाए तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
इस दिन की शुभता को बरकरार रखने के लिए गलतियों से बचें और अपने घर को प्रेम, शांति और साफ-सफाई से भर दें।