कंगना रनौत ने 1 लाख रुपये का बिजली बिल आने पर कांग्रेस को दोषी ठहराया, कहा...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:30 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके मनाली वाले घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है। इस पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला और कांग्रेस को निशाने पर लिया।
कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मनाली वाले घर में रहती भी नहीं हैं, फिर भी इतनी बड़ी राशि का बिजली बिल आना बहुत ही अजीब है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "ये लोग समोसे की जांच कर रहे हैं, जबकि प्रदेश कर्ज में डूबा हुआ है।" कंगना ने कहा कि इतना बड़ा बिजली बिल आने के बावजूद सरकार समोसे के मामलों में समय बर्बाद कर रही है, यह स्थिति बहुत ही दुखद है।
हिमाचल प्रदेश की दुर्दशा पर चिंता जताई
कंगना ने अपने बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक रूप से संकट में है और सरकार की प्राथमिकताएं गलत दिशा में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत इतनी खराब है कि पढ़ाई में भी शर्मिंदगी महसूस होती है। कंगना ने यह भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने का दायित्व हम सभी का है और हमें मिलकर काम करना चाहिए।
कंगना का राजनीतिक दृष्टिकोण
कंगना रनौत ने कांग्रेस और हिमाचल प्रदेश सरकार को 'भेड़िए' तक कह डाला और कहा कि हमें प्रदेश को इनकी चंगुल से निकालना होगा। उन्होंने कहा कि यह हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने प्रदेश को उन्नति की दिशा में ले जाएं।
ये भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, रानी मुखर्जी को फिल्मों में लाने वाले मशहूर फिल्ममेकर नहीं रहे
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अब वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ लोकसभा सदस्य भी हैं और संसद सत्रों में नजर आती रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की हालिया फिल्म 'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन उनके फैंस उनकी अगली फिल्म 'तनु वेड्स मनु 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक बार फिर 'तनु' के किरदार में नजर आएंगी, और उनके साथ अभिनेता आर. माधवन भी होंगे।