क्या किडनी स्टोन होने पर महिलाएं Pregnant हो सकती हैं?
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 12:55 PM (IST)

नारी डेस्क: कई महिलाएं जब फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचती हैं तो उनके मन में एक सवाल आता है 'अगर मुझे किडनी की पथरी है तो क्या मैं प्रेग्नेंट हो पाऊंगी?' ये चिंता बिलकुल आम है, खासकर जब शरीर में पहले से कोई हेल्थ प्रॉब्लम चल रही हो। किडनी स्टोन सुनने में भले ही छोटी बात लगे, लेकिन जब बात प्रेग्नेंसी की होती है तो हम हर छोटी चीज़ को लेकर सतर्क हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में समझेंगे कि किडनी स्टोन और प्रेग्नेंसी का आपस में क्या रिश्ता है, और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
क्या महिलाओं को किडनी स्टोन होने से प्रेग्नेंसी में दिक्कत होती है?
प्रेग्नेंसी कंसीव करने में कोई सीधी रुकावट नहीं होती: अगर किडनी स्टोन छोटी है और कोई गंभीर लक्षण नहीं है, तो महिलाएं सामान्य रूप से गर्भधारण कर सकती हैं। किडनी स्टोन का महिला की प्रजनन क्षमता (fertility) पर सीधा असर नहीं होता।
लेकिन कुछ स्थितियों में परेशानी हो सकती है जैसे
बार-बार स्टोन बनना: अगर बार-बार स्टोन बनते हैं तो इससे किडनी पर असर पड़ सकता है, जिससे शरीर की सेहत कमजोर हो सकती है, और इससे गर्भधारण में परेशानी आ सकती है।
स्टोन के कारण संक्रमण (Infection): अगर स्टोन की वजह से बार-बार यूरिन इन्फेक्शन होता है तो ये गर्भधारण को प्रभावित कर सकता है।
किडनी डैमेज: अगर स्टोन के कारण किडनी को नुकसान पहुंचा है तो हार्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है, जो प्रेग्नेंसी में रुकावट ला सकता है।
ये भी पढ़े: ज्यादा Perfume लगा रही हैं तो हो जाएं सावधान! प्रेग्नेंसी में हो सकती हैं गंभीर दिक्कतें
अगर किडनी स्टोन के साथ महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होता है?
प्रेग्नेंसी के दौरान किडनी पर पहले से ज़्यादा दबाव पड़ता है। अगर पहले से स्टोन है, तो प्रेग्नेंसी के दौरान दर्द, इन्फेक्शन या यूरिन रुकने की समस्या हो सकती है। डॉक्टर की सलाह और नियमित चेकअप बहुत ज़रूरी हो जाते हैं।
इलाज और बचाव
ज्यादा पानी पीना: हर दिन 8-10 गिलास पानी पीने से यूरिन साफ रहता है और पथरी बनने की संभावना कम होती है।
डाइट का ध्यान: कैल्शियम और ऑक्सलेट की मात्रा संतुलित रखें (पालक, चाय, चॉकलेट कम खाएँ अगर बार-बार स्टोन बनते हैं)।
डॉक्टर से समय-समय पर जांच: अगर पहले से किडनी स्टोन की समस्या रही है तो प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले एक बार नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी डॉक्टर) और गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।
किडनी स्टोन होना प्रेग्नेंसी कंसीव करने में हमेशा रुकावट नहीं बनता है, लेकिन अगर स्टोन की वजह से कोई और समस्या (जैसे किडनी डैमेज या इन्फेक्शन) हो, तब परेशानी आ सकती है। सही समय पर इलाज, संतुलित खानपान और डॉक्टर की सलाह से महिलाएं सुरक्षित रूप से प्रेग्नेंसी प्लान कर सकती हैं।