सुंदर दिखने के घरेलू उपाय

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 08:13 PM (IST)

सुंदर दिखने के उपाय :  हर कोई चाहता है कि उसकी खूबसूरती बरकरार रहे लेकिन उम्र बढ़ने के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। खुद को जवां रखने के लिए महिलाएं कई तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं। आप चाहें तो नैचुरल तरीके से भी खुद को लंबे समय तक जवां रख सकती है। आज हम इसके लिए आपको एक आसान सा उपाय बताने जा रहे है।

पैक बनाने की सामग्री

2 बड़े चम्मच नारियल का तेल 
1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा


पैक बनाने की विधि

एक बाउल में नारियल का तेल और बेकिंग सोड़ा डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ध्यान रखें कि यह आपके आंख और मुंह में न जाएं। 5-10 मिनट तक इसे एेसे ही रखें। बाद में पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। इस पेस्ट से स्किन की गंदगी और ऑयल साफ होता है। इसके अलावा यह बंद पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाता है। इसे लगाने से आपके चेहरे पर ग्लो आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static