57 साल बाद हनुमान जयंती पर बन रहा ये खास संयोग, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये 5 उपाय

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:08 PM (IST)

नारी डेस्क: हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि और वार का एक अलग धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। इन्हीं में से एक दिन है चैत्र पूर्णिमा, जिसे पूरे देश में हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था। यही कारण है कि यह दिन हनुमान भक्तों के लिए अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है।

देशभर में होती है विशेष पूजा और भंडारे

हनुमान जयंती के दिन देशभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, रामचरितमानस पाठ, सुंदरकांड पाठ और भंडारों का आयोजन होता है। लाखों श्रद्धालु इस दिन व्रत रखते हैं और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए विशेष साधना करते हैं।

मारुति नंदन की आराधना से दूर होते हैं सभी कष्ट

इस पावन दिन यदि कोई श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की आराधना करता है, तो उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है, क्योंकि वह अपने भक्तों की हर परेशानी हर लेते हैं।

PunjabKesari

इस बार हनुमान जयंती है और भी खास – जानिए क्यों?

इस साल हनुमान जयंती का पर्व बहुत ही शुभ योग में आ रहा है जो कि इसे और भी विशेष बना देता है। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य आनंद भारद्वाज जी के अनुसार, इस बार कई वर्षों बाद एक दुर्लभ पंचग्रही योग का संयोग बन रहा है।

ये भी पढ़े: तुलसी की पत्तियां हरे से बैंगनी हो रही हैं, जाने क्या है इसका कारण

कब है हनुमान जयंती 2025 में?

आचार्य आनंद भारद्वाज जी के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा तिथि इस साल
12 अप्रैल 2025 को सुबह 3:20 बजे शुरू होकर
13 अप्रैल 2025 को सुबह 5:52 बजे तक रहेगी।
उदय तिथि के आधार पर हनुमान जयंती इस बार
12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जाएगी।

57 साल बाद बन रहा है पंचग्रही शुभ योग

पंचांग के अनुसार 57 साल बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है जब हनुमान जयंती पर पंचग्रही योग बन रहा है। इससे पहले ऐसा योग 1968 में बना था। इस बार हस्त नक्षत्र में मीन राशि में पंचग्रही योग बन रहा है। मीन राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं। इस समय बृहस्पति और शुक्र, वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र मीन राशि में स्थित हैं। साथ ही सूर्य, शनि और राहु की त्रियुति के साथ शुक्र और बुध का भी विशेष संयोग बन रहा है।

PunjabKesari

यह संयोग धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जा रहा है और इस दिन साधना करना विशेष फलदायी होगा।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के विशेष उपाय

हनुमान जयंती के दिन अगर आप सच्चे मन से कुछ विशेष उपाय करें, तो हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख, शांति,स्वास्थ्य,सुरक्षा और दीर्घायु का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

इन उपायों को जरूर करें

हनुमान चालीसा का पाठ – कम से कम 11 बार करें।
हनुमत स्तोत्र का पाठ करें।
हनुमान वडवानल स्तोत्र का पाठ करें।
हनुमान साठिका का पाठ करें।
पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करें।
हनुमान जी को लाल चोला, लाल फूल, गुड़-चना, सिंदूर, और पान का पत्ता चढ़ाएं।
बच्चों में बेसन के लड्डू और राम नाम की किताबें बांटे।
इस दिन किसी मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं।

हनुमान जी की भक्ति से असंभव भी संभव हो सकता है। उनका स्मरण मात्र करने से भय दूर हो जाता है। जो सच्चे मन से उन्हें याद करता है, उसके जीवन में कभी कोई बाधा टिक नहीं सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static