ईशा अंबानी ने क्यों बेचा 12 बेडरूम, 24 बाथरूम वाला Ultra Luxury House? इससे सुंदर घर नहीं देखा होगा कभी
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:56 PM (IST)

नारी डेस्क: अंबानी परिवार अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है। उनके परिवार की विरासत और गहनों के अलावा, आलिशान घर भी उनकी बेशकीमती संपत्ति में शामिल हैं। उनके कई आलीशान घरों में से एक खास बंगला जिसने दुनिया का ध्यान खींचा था वह था लॉस एंजेलिस वाला घर। बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद ये आलीशान बंगला 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। अब इस शानदार घर का मालिक कोई और है।
2023 में, बिजनेस टाइकून, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने इस विशाल संपत्ति को हॉलीवुड के पावर कपल - जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक को लगभग 500 करोड़ रुपये (6.1 करोड़ डॉलर) में बेच दिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेवर्ली हिल्स के इस बंगले का सौदा कैश में हुआ है। यह अपार्टमेंट किसी महल से कम नहीं है और इसकी हर सुविधा अल्ट्रा-लक्जरी मानी जाती है।
दरअसल बेवर्ली हिल्स, हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ और हाई-प्रोफाइल लोगों की पहली पसंद मानी जाती है। ईशा अंबानी के इस घर में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इंडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सैलून, स्पा, 155 फीट का पूल और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं.। ईशा अंबानी जब प्रेग्नेंट हुई थीं तो उन्होंने अपना ज्यादातर वक्त इसी घर में बिताया था।
बताया जाता है कि इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स और डिज़ाइनर्स ने इसका इंटीरियर तैयार किया था, जिसमें क्लासिक और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है। घर में महंगे आर्ट पीसेज़, एंटीक फर्नीचर और इंटरनेशनल ब्रांड्स की सजावट मौजूद है। यह अपार्टमेंट न सिर्फ उनके विदेश प्रवास के लिए एक आलीशान रेसिडेंस है, बल्कि यह अंबानी फैमिली की ग्लोबल मौजूदगी का एक हिस्सा भी है। अमेरिका में बिज़नेस और फैमिली विज़िट्स के दौरान ये रेसिडेंस उपयोग में लाया जाता था।
बता दें कि ईशा ने अपना लॉस एंजेलिस वाला घर अपनी दोस्त प्रियंका चोपड़ा को भी दिया था, जिन्होंने पिछले साल जनवरी में यहां पैन नलिन की 2021 गुजराती अपकमिंग 'छेलो शो' की स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी। उस समय प्रियंका ने कुछ वीडियो के जरिए इस खूबसूरत घर की झलक दिखाई थी, घर में ज्यादा व्हाइट और ऑफ-व्हाइट कलर का ही इस्तेमाल किया गया है। बाहर से यह घर जितना आलीशान है उतना ही अंदर से खूबसूरत भी है।