Festive Vibes: रक्षा बंधन के लिए चुनें स्पैशल Theme Cake, यहां से लें आइडियाज
punjabkesari.in Saturday, Aug 07, 2021 - 02:58 PM (IST)

बदलते समय के साथ Theme Cake काफी चलन में हैं, फिर बात चाहे वेडिंग /एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की हो या किसी त्यौहार की। केक के बिना त्यौहार फीका लगता है। वहीं, बात अगर राखी फेस्टिवल की हो तो आजकल बहनें बाजार की बजाए घर पर ही केक बना लेती हैं। भाई-बहन के बंधन को ग्रेस करने के लिए राखी और केक का कॉम्बो कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है।
वहीं, इस त्योहार को सुशोभित करने के लिए केक एक बेहतरीन व आसान विकल्प हो सकता है क्योंकि दुकानों और ऑनलाइन स्टोर पर 'हैप्पी रक्षा बंधन' केक की भरमार होती है। फिर भी, इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि रक्षा बंधन के लिए कौन सा केक चुनें तो परेशान ना हो।
चूंकि हम आपके लिए कुछ रक्षा बंधन थीम केक लेकर आए हैं जिन्हें आप राखी टू-डू बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इन केक से आइडिया लेकर आप अपने लिए वैसा ही केक ऑर्डर कर सकते हैं। आप चाहे तो इन्हें घर पर भी आसानी से बना सकते हैं।
तो चलिए आपको दिखाते हैं रक्षा बंधन सेलिब्रेट करने के लिए कुछ मजेदार केक आइडिया।