बारिश में भीगने पर भी टस से मस नहीं होगा मेकअप, यहां से लें Waterproof Makeup Tips
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 05:23 PM (IST)

नारी डेस्क: बारिश का मौसम जहां मन को सुकून देता है, वहीं मेकअप लवर्स के लिए यह थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। पानी, नमी और उमस के कारण मेकअप बह सकता है या पसीने से खराब हो सकता है। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, यहां दिए गए वाटरप्रूफ मेकअप टिप्स की मदद से आप बारिश में भी फ्रेश और खूबसूरत दिख सकती हैं।
हेवी बेस से बचें
बारिश के मौसम में हेवी फाउंडेशन या मोटा बेस लगाने से चेहरा जल्दी पसीने से भर सकता है और मेकअप बहने लगता है। इस मौसम में सिर्फ BB क्रीम या किसी लाइट वॉटरप्रूफ बेस का इस्तेमाल करें।

प्राइमर लगाना न भूलें
प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है। ऑयल फ्री और मैटिफाइंग प्राइमर चुनें जो बारिश में भी मेकअप को सेट रखे।
वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा
बारिश में आंखों का मेकअप सबसे जल्दी खराब होता है। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर, काजल और मस्कारा ही चुनें। इससे स्मजिंग या फैलने की समस्या नहीं होगी।
लिपस्टिक हो लॉन्ग लास्टिंग
बारिश में क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक जल्दी फैल जाती है। मैट लिक्विड लिपस्टिक या लॉन्ग वियर फॉर्मूला वाली लिपस्टिक लगाएं जो बारिश के पानी और नमी में भी टिकी रहे।
पाउडर की जगह सेटिंग स्प्रे
पाउडर लगाने से चेहरा पैची लग सकता है, खासकर नमी में। इसके बजाय मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें जो मेकअप को लॉक कर देगा।
ब्यूटी ब्लेंडर से करें ब्लेंडिंग
ब्रश से बेस लगाने से यह पानी में जल्दी उतर सकता है। ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज से बीबी क्रीम या कंसीलर को अच्छे से स्किन में सेट करें।
मेकअप के साथ हेयर का भी रखें ध्यान
बारिश में बाल भी फ्रिज़ी हो जाते हैं, जिससे लुक बिगड़ सकता है। सीरम या लाइट हेयर जेल लगाएं ताकि वो सेट रहें और फिज़ी न हों।
बारिश में मेकअप करना थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन सही टिप्स अपनाकर आप न सिर्फ खूबसूरत दिख सकती हैं, बल्कि दिनभर फ्रेश भी महसूस करेंगी। वाटरप्रूफ और लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप हर मौसम में आत्मविश्वास से भरी रह सकती हैं।