रूक गई ट्रेनें, हिलने लगी Buildings... दिल्ली-एनसीआर मे भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जानें कैसा है लोगों का हाल

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:21 AM (IST)

नारी डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार को सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके तेज झटके महसूस किए गए।  किसी तरह के नुकसान या घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है, हालांकि तेज झटकों के चलते लोग दहशत में हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाके के लोगों से शांत रहने और संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहते हुए सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया।

PunjabKesari

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- "दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।" भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और कुछ लोगों ने ज़मीन के हिलने पर तेज़ आवाज़ सुनी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप सुबह 5:36 बजे पाँच किलोमीटर की गहराई पर आया। सतह से पांच या 10 किलोमीटर नीचे आने वाले उथले भूकंप सतह से नीचे आने वाले भूकंपों की तुलना में ज़्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

PunjabKesari

एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली पुलिस ने कहा- "हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली!" इसने नागरिकों से आपातकालीन स्थिति के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया। भूकंप से उत्पन्न तेज़ झटकों ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई ऊंची इमारतों के निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया।

नोएडा सेक्टर 20 के ई ब्लॉक में सुबह की सैर पर निकली 50 साल की एक महिला ने कहा- "हम लोग बाहर पार्क में टहल रहे थे तो पता नहीं चला। लेकिन काफी तेज था। लोग बाहर आ गए।" पीटीआई वीडियो के दृश्यों में दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों के बाहर इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो किसी भी झटके के डर से सहमे हुए हैं। पश्चिमी दिल्ली के निवासी नरेश कुमार ने कहा कि यह पहली बार था जब उन्होंने इतने तेज झटके महसूस किए। प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे रतनलाल शर्मा ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर थे, तभी उन्हें अचानक झटका महसूस हुआ। उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे ट्रेन अचानक रुक गई हो।"

 


 गाजियाबाद में एक ऊंची इमारत के निवासी ने कहा कि झटके इतने तेज थे कि हर कोई घबराकर नीचे की ओर भागा। आप नेता आतिशी ने एक्स पर कहा- "दिल्ली में अभी-अभी एक शक्तिशाली भूकंप आया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी सुरक्षित रहें।"  दिल्ली भूकंपीय रूप से सक्रिय हिमालय टकराव क्षेत्र से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है और दूर-दराज और निकट-क्षेत्र के भूकंपों से अक्सर हिलती रहती है। राष्ट्रीय राजधानी को भारत के भूकंपीय ज़ोनिंग मानचित्र में भूकंपीय क्षेत्र IV में रखा गया है, जो देश में दूसरा सबसे ऊंचा है। 12 अप्रैल, 2020 को 3.5 तीव्रता का भूकंप और 10 मई, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप और 29 मई, 2020 को रोहतक (दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम) के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक झटके आए, ने घनी आबादी वाले इस इलाके में दहशत फैला दी। हरियाणा में भी 2022-23 में मामूली भूकंप आने की सूचना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static