इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने रचाई करोड़पतियों से शादी, जानिए कौन हैं वो खास लोग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 05:57 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की कई जानी-मानी एक्ट्रेसेज़ ने ऐसे लोगों से शादी की जो करोड़पति या बड़े बिजनेसमैन हैं। कुछ ने फिल्मों से बाहर जाकर अपने जीवनसाथी चुने तो कुछ ने बिजनेस और फाइनेंस की दुनिया के नामी लोगों से शादी की। आइए जानते हैं उन 7 एक्ट्रेसेज़ के बारे में जिन्होंने करोड़पतियों से शादी की।

 जूही चावला

फेमस एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जय मेहता, मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं और उनका बिजनेस भारत, अफ्रीका, अमेरिका और कनाडा तक फैला हुआ है। जूही और जय, शाहरुख खान के साथ मिलकर IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के भी मालिक हैं। जूही चावला की नेटवर्थ लगभग 4600 करोड़ रुपये बताई जाती है।

दीया मिर्जा

सौंदर्य और सादगी की मिसाल दीया मिर्जा ने साल 2021 में वैभव रेखी से शादी की। वैभव एक सफल फाइनेंसर हैं और पिरामल फंड मैनेजमेंट में पार्टनर हैं। यह कंपनी लगभग 4300 करोड़ रुपये का फंड मैनेज करती है। दीया ने फिल्मों से दूर एक शांत और संतुलित जीवन चुना।

असिन थोट्टूमकल

साउथ और बॉलीवुड दोनों में काम कर चुकीं असिन ने 2016 में राहुल शर्मा से शादी की। राहुल, Micromax कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं। फोर्ब्स के अनुसार, राहुल शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 1300 करोड़ रुपये है। साथ ही, वह इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी Revolt Intellicorp के भी मालिक हैं।

ये भी पढ़ें:  सर्जरी कराकर ट्रोल हुईं ये 5 बॉलीवुड हसीनाएं, एक ने तो इंडस्ट्री को कहा अलविदा

 प्रीति जिंटा

अपनी डिंपल वाली मुस्कान से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की। जीन अमेरिका की एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक कंपनी Enline Energy में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं। प्रीति की खुद की नेटवर्थ लगभग 125 करोड़ रुपये बताई जाती है।

मौनी रॉय

टीवी से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय ने 2022 में दुबई के इनवेस्टमेंट बैंकर सूरज नांबियार से शादी की। सूरज का बिजनेस दुबई में काफी अच्छा चलता है और मौनी की नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये है।

 शर्मिन सहगल

हीरामंडी से चर्चा में आईं शर्मिन सहगल ने 2023 में अमन मेहता से शादी की। अमन, Torrent Pharma के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता के बेटे हैं। उनके परिवार की कुल संपत्ति करीब 56,782 करोड़ रुपये है।

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। आनंद, फैशन ब्रांड Bhane और स्नीकर ब्रांड VegNonVeg के फाउंडर हैं। उनका परिवार Shahi Exports नाम की कंपनी का मालिक है, जो भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है।
आनंद की कुल संपत्ति लगभग 4000 करोड़ रुपये है।

इन सभी एक्ट्रेसेज़ ने साबित किया कि प्यार और करियर के साथ-साथ जिंदगी का चुनाव समझदारी से भी किया जा सकता है। चाहे इंडस्ट्री के बाहर हो या बिजनेस वर्ल्ड से, इनकी शादियाँ चर्चा में रही हैं और कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन भी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static