फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, रानी मुखर्जी को फिल्मों में लाने वाले मशहूर फिल्ममेकर नहीं रहे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:53 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार आज, 9 अप्रैल को किया जाएगा।
सलीम अख्तर को रानी मुखर्जी को फिल्मों में लाने के लिए जाना जाता है। वह रानी की पहली फिल्म "राजा की आएगी बारात" के प्रोड्यूसर थे, जो रानी के फिल्मी करियर का अहम हिस्सा साबित हुई। इसके अलावा, सलीम अख्तर ने तमन्ना भाटिया की डेब्यू फिल्म "चांद सा रोशन चेहरा" भी बनाई थी।
सलीम अख्तर की प्रमुख फिल्में
सलीम अख्तर ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें "चोरों की बारात", "कयामत", "लोहा", "बटवारा", "फूल और अंगारे", "बाजी", "इज्जत" और "बादल" जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में आमिर खान और बॉबी देओल जैसे बड़े सितारे भी नजर आए थे। सलीम अख्तर का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा और उनकी फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता।
ये भी पढ़ें: 10 दिन पहले सगाई, शादी के सपने अधूरे रह गए, कौन थे जामनगर क्रैश में शहीद होने वाले सिद्धार्थ यादव
कब होगा अंतिम संस्कार?
सलीम अख्तर की पत्नी शमा अख्तर और बेटे समद अख्तर उनके परिवार में हैं। आज दोपहर 1:30 बजे जोहर की नमाज के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस अंतिम विदाई में शामिल होंगे।
हाल ही में थे बीमार
सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, और आज उनका निधन हो गया। सलीम अख्तर के निधन से बॉलीवुड को एक बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि वह न सिर्फ बेहतरीन फिल्म निर्माता थे, बल्कि एक सरल और सादगी से भरे व्यक्ति के तौर पर भी जाने जाते थे।
उनके परिवार और फैंस के लिए यह समय बेहद दुखद है, और फिल्म इंडस्ट्री भी इस बड़े नुकसान पर शोक मना रही है।