कोरोना के एक्टिव मामले 9 लाख से नीचे, मरने वालों की संख्या में भी कमी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 10:56 AM (IST)
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौतों के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 62,224 नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण से 2542 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,07,628 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 2,96,33,105 हो गई है। वहीं कुल 2,82,80,472 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। मगर अब तक 3,79,573 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 8,65,432 हो गई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 26,19,72,014 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।
कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आने लगी है, जिसे देखकर लोग चैन की सांस ले रहे हैं। मगर, एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द आ सकती है, जिसका सबसे ज्यादा बच्चों पर होगा। ऐसे में वैज्ञानिक लोगों को सावधानी बरतनें के लिए कह रहे हैं क्योंकि इसी से तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।