कुणाल कामरा मामले में गुस्से से लाल हुई जया बच्चन, बोली- कॉमेडियन को बोलने की आजादी नहीं तो मीडिया वालाें का क्या होगा
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:07 PM (IST)

नारी डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की हालिया टिप्पणियों पर चल रहे विवाद में के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच को लेकर सवाल उठाए। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘गद्दार' वाली टिप्पणी करने के बाद शिवसेना नेताओं ने उस होटल में जमकर तोड़फोड़ की जहां कॉमेडियन का शो आयोजित हुआ था।
कॉमेडी क्लब के विवाद और तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन ने कहा- "अगर ऐसे ही बोलने पर पाबंदी लगती रही तो मीडिया वालों का क्या होगा, वो आप पर भी प्रतिबंध लगा रहे हैं, कल को कहेंगे कि जया बच्चन का इंटरव्यू मत लो। उन्होंने कहा- आखिर अब कहां है फ्रीडम ऑफ स्पीच, क्या बोलने की आजादी का एक्शन तभी होता है जब मारामारी होती है। विपक्ष वालों को मारो, महिलाओं का बलात्कार करो, उनका मर्डर कर दो, विपक्ष को बोलने मत दो, टांग दो और तो अब क्या बाकी है"।
इसके अलावा स्वरा भास्कर ने कामरा को अपना स्पोर्ट दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कॉमेडियन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “ट्रुथ. (सच्चाई)” । वहीं, दूसरी पोस्ट में स्वरा ने ‘हैबिटेट क्लब’ का जिक्र करते हुए लिखा- “एकनाथ शिंदे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हैबिटेट मुंबई के बाकी हिस्सों की तरह दिखे.”। मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में घटना तब बढ़ गई जब शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की युवा शाखा के एक समूह ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश किया और एक लाइव शो को बंद करवाकर सेट को काफी नुकसान पहुंचाया।
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत कुणाल कामरा के बचाव में सामने आए, उन्होंने कहा-, "जहां तक कुणाल कामरा ने जो किया, मुझे लगता है कि उनके द्वारा कहा गया हर शब्द, हर वाक्य सही है। यही वह है जो विपक्ष में हर कोई उन पर आरोप लगा रहा है। उन्होंने यह बात एक कविता के रूप में कही। अगर हम कहते हैं कि इस देश में लोकतंत्र है और हम उसमें विश्वास करते हैं, तो हमें यह सब स्वीकार करना चाहिए।"