स्पेस में 9 महीने एक्स्ट्रा लगाने के बाद भी सुनीता विलियम्स को नहीं मिलेगा ओवरटाइम, NASA  क्यों कर रहा है कंजूसी?

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 01:20 PM (IST)

नारी डेस्क:  क्या सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में तय समय से ज्यादा समय तक रहने के लिए ओवरटाइम मिलेगा? इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। जी हां अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे विलियम्स और विल्मोर को नासा के नियमों के अनुसार कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा। आमतौर पर यही माना गया था कि नासा अपने कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का भुगतान करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

PunjabKesari
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को "आकस्मिक खर्चों" के लिए प्रतिदिन 5 अमेरिकी डॉलर मिलते हैं। उनके दूर-दराज के गंतव्य और अंतरिक्ष यात्रा के खतरे के बावजूद, जब वेतन की बात आती है तो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ किसी भी अन्य सरकारी कर्मचारी की तरह व्यवहार किया जाता है जो व्यवसायिक यात्रा पर जाता है। एजेंसी के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने ईमेल के माध्यम से बताया- "अंतरिक्ष में रहते हुए, NASA के अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारियों के रूप में आधिकारिक यात्रा आदेशों पर होते हैं।" 

PunjabKesari
विलियम्स और विल्मोर अनिवार्य रूप से नौ महीने से अधिक समय तक अपने कार्यस्थल को छोड़ने में असमर्थ थे, लेकिन रसेल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों को कोई ओवरटाइम, छुट्टी या सप्ताहांत का वेतन नहीं मिलता है। उनके परिवहन, भोजन और आवास को कवर किया जाता है और कार्य यात्राओं पर अन्य संघीय कर्मचारियों की तरह उन्हें दैनिक "आकस्मिक" भत्ता मिलता है। रसेल ने कहा कि किसी भी स्थान की यात्रा के लिए आकस्मिक भत्ता $5 प्रति दिन है। इसका मतलब यह है कि उनके वार्षिक वेतन के अलावा - NASA के अनुसार लगभग $152,258 - विल्मोर और विलियम्स को अंतरिक्ष में अपने 286 दिनों के लिए लगभग $1,430 मिले। 

PunjabKesari

इस पैसे को भारत में मिलने वाले ओवरटाइम के हिसाब से देखें तो किसी निचले स्‍तर के कर्मचारी को अगर 50 हजार मिलते हैं और वह रोजाना 2 घंटे का ओवरटाइम करता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से करीब 500 रुपये ओवरटाइम के मिलेंगे, जो अमेरिका के 4 डॉलर यानी करीब 340 रुपये से कहीं ज्‍यादा है। एक आंकड़ों के अनुसार, विलियम्स 125,133 डॉलर और विलमोर 162,672 डॉलर कमाते हैं। भारतीय मुद्रा में यह राशि लगभग 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static