क्या एग व्हाइट मास्क लगाने से बढ़ जाती है चेहरे पर Hair Growth?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:40 PM (IST)

अंडा सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है यह तो हम सभी जानते है। मगर क्या आप जानते हैं कि अंडे का सफेद भाग (एग व्हाइट) की मदद से आप कोमल, मुलायम और निखरी त्वचा पा सकते हैं। चेहरे की कई प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एग व्हाइट एक नैचुरल और किफायती तरीका है। एग व्हाइट की मदद से आप एजिंग, चेहरे पर बारीक रेखाएं, झुर्रियों, दाग-धब्बे और चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
 

क्या चेहरे के बालों को हटाने में मददगार है Egg White?
बहुत से लोगों को लगता है कि एग व्हाइट चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा नहीं दिलाता बल्कि इसे लगाने से चेहरे पर फेशियल हेयर आ जाते हैं। मगर यह पूरी तरह गलत है। एग व्हाइट लगाने से आपके चेहरे के अनचाहे बाल आसानी से निकल जाते हैं। एग व्हाइट न सिर्फ आपके अनचाहे बालों को निकालने में मदद करता है बल्कि इससे आपकी त्वचा भी टाइट और मुलायम हो जाती है।

PunjabKesari

चेहरे के बालों को हटाने के लिए
पुरुष तथा महिलाओं दोनों में शेविंग या वैक्स करवाने के बावजूद भी चेहरे पर कई बार बाल आ जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप एग व्हाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एग व्हाइट, चीनी और कार्नफ्लोर को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस मास्क को धीरे-धीरे उतारें। इससे चेहरे के बाल आसानी से निकल जाएगें, जिसकी वजह से चेहरा और भी ज्यादा ग्लोइंग और साफ लगेगा।
 

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
एग व्हाइट को चेहरे पर कुछ देर लगाकार सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसका पपड़ी को हटाकर चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। यह झुर्रियों को हटाने के साथ त्वचा में मौजूद ऑयल को सोख लेगा। इससे आपके चेहरे का ऑयलीपन पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

PunjabKesari

त्वचा में मजबूती
एग व्हाइट का इस्तेमाल खुले हुए पोर्स को भरने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ करने में भी मदद करता है। इससे चेहरे की झुर्रियों की समस्या दूर होती है और आपकी त्वचा में मजबूती आती है। इससे अलावा इससे स्किन लाइन्स, लटकती और बेजान त्‍वचा जैसी समस्‍याएं भी दूर होती है, जिससे आप लंबे समय तक जवां दिखते हैं।

 

ब्लैकहेड्स को करें दूर
आजकल ब्लैकहेड्स की समस्या तो  लगभग हर किसी को होती है लेकिन एग व्हाइट के इस्तेमाल से आप इस परेशानी को भी दूर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे से गंदगी के साथ ब्लैकहेड्स को निकालने में भी मदद करता है। इसकी एक परत लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद पपड़ी को उतारकर ठंडे पानी से धोएं। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स को खत्म कर देगा।

PunjabKesari

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए
विटामिन ए, न्‍यूट्रीएंट्स, प्रोटीन और फैटी एसिड के गुणों से भरपूर एग व्हाइट दाग-धब्बों, एक्‍ने, पिंपल्स, कील-मुंहासों को बढ़ने से रोकने और बारीक लाइन्स को कम करने में भी काफी कारगर होता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static