बंद हो जाएंगे 500 रुपये के नोट, आया नया अपडेट, जानिए क्या?

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:14 PM (IST)

नारी डेस्क:  इन दिनों सोशल मीडिया और खासकर WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साल 2026 तक 500 रुपये के नोट बंद करने जा रहा है। इस मैसेज में यहां तक कहा गया कि सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने एटीएम से 500 के नोट हटाना शुरू कर दें, और केवल 100 और 200 रुपये के नोट ही बांटें। इस वायरल मैसेज ने आम लोगों के बीच घबराहट और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। लोग सोचने लगे हैं कि कहीं यह भी नोटबंदी जैसा कोई बड़ा फैसला तो नहीं?

सरकार ने क्या कहा इस वायरल मैसेज पर?

इस अफवाह पर PIB Fact Check ने स्पष्ट और आधिकारिक जवाब दिया है। PIB ने ट्वीट कर बताया कि- “500 रुपये के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह झूठी और भ्रामक है। RBI ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और यह नोट पूरी तरह वैध और चलन में है।”

PIB ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी मैसेज पर भरोसा न करें और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें।

देश में फैलता जा रहा है 500 के नकली नोटों का कारोबार...जानें कैसे करें असली  की पहचान

ये भी पढ़ें:  मशहूर स्टंटमैन की फिल्म सेट पर एक्शन सीन शूट करते वक्त मौत, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

असली सच्चाई क्या है?

जानकारों के मुताबिक, इस अफवाह की जड़ एक असली RBI सर्कुलर हो सकता है, जो अप्रैल 2024 में जारी हुआ था। उस सर्कुलर में बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स को छोटे नोट (जैसे 100 और 200 रुपये) की उपलब्धता बढ़ाने को कहा गया था। इसका मकसद था कि लोगों को एटीएम से छोटे नोट आसानी से मिल सकें, न कि 500 रुपये के नोट को बंद करना।

क्या 500 का नोट वाकई बंद हो सकता है?

नहीं, अभी तक RBI या सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। 500 रुपये का नोट पूरी तरह वैध है और पहले की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर भविष्य में ऐसा कोई निर्णय होता है, तो उसकी जानकारी सरकारी चैनलों के माध्यम से दी जाएगी।

ऐसे वायरल मैसेज से कैसे बचें?

आज के डिजिटल युग में रोज़ाना तरह-तरह की अफवाहें फैलती हैं, खासकर WhatsApp पर। अगर आपको कोई भी ऐसा मैसेज मिले जिसमें कहा गया हो कि नोट बंद हो रहा है, नया कानून आ गया है या बैंकिंग से जुड़ा कोई बड़ा बदलाव हुआ है, तो बिना जांचे-परखे उसे शेयर न करें।

PunjabKesari

हमेशा PIB Fact Check या RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सच्चाई की पुष्टि करें। 500 रुपये का नोट बिलकुल बंद नहीं हो रहा है, और ना ही ऐसी कोई योजना फिलहाल सरकार या RBI के पास है। जो भी WhatsApp मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट इस तरह का दावा कर रहे हैं, वे फर्जी हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

आप 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल पूरी तरह निश्चिंत होकर कर सकते हैं।
 

 

 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static