मानसून में बालों की देखभाल के 3 आसान टिप्स: चिपचिपापन और हेयर फॉल से पाएं राहत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:39 PM (IST)

नारी डेस्क: मानसून का मौसम जहां गर्मी से राहत देता है, वहीं बालों के लिए कई बार परेशानी भी लेकर आता है। बारिश की नमी और उमस की वजह से बाल जल्दी टूटने लगते हैं, चिपचिपे हो जाते हैं और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में बालों की सही देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है। सिर्फ शैंपू या तेल लगाना ही काफी नहीं होता, बल्कि रोजमर्रा की आदतों में भी सुधार करना जरूरी है। आइए जानें मानसून में बालों की देखभाल के 3 सरल और प्रभावी उपाय।
गीले बालों को बांधने से बचें
बारिश में बाल जल्दी गीले हो जाते हैं और सूखने में समय लगता है। गीले बालों को तुरंत बांधना सही नहीं होता क्योंकि इससे स्कैल्प (खोपड़ी) में नमी फंस जाती है। इससे फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ होने का खतरा बढ़ जाता है। नमी की वजह से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या भी ज्यादा होती है। इसलिए कोशिश करें कि बाल पूरी तरह सूख जाएं, तभी उन्हें बांधे या स्टाइल करें। इससे बाल स्वस्थ और मजबूत रहेंगे।
ब्लो ड्रायर का सही इस्तेमाल करें
मानसून में बालों को नेचुरल तरीके से सूखाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि ड्रायर हमेशा कूल मोड (ठंडी हवा) पर ही चलाएं और बालों से कम से कम 6 इंच दूर रखें। इससे बाल जलेंगे या टूटेंगे नहीं। साथ ही, बालों पर हीट प्रोटेक्शन सीरम लगाना न भूलें ताकि गर्म हवा से बालों को नुकसान न पहुंचे। ब्लो ड्रायर से बाल जल्दी सूखते हैं और स्टाइलिंग भी बेहतर होती है।
ये भी पढ़ें: Skin Care Secrets: घर पर बनाएं चावल से शानदार स्क्रब, पाएं इंस्टेंट नेचुरल ग्लो और कोमल त्वचा
एंटी-फंगल शैंपू का इस्तेमाल करें
मानसून में पसीना, धूल और नमी के कारण स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इस वजह से डैंड्रफ और खुजली की समस्या हो सकती है। इसलिए इस मौसम में हफ्ते में कम से कम दो बार एंटी-फंगल या मेडिकेटेड शैंपू का इस्तेमाल करें। शैंपू करते वक्त स्कैल्प पर हल्की-हल्की मसाज करें ताकि वह साफ हो जाए और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़े। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धोएं।
मानसून में बालों की देखभाल बहुत मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी समझदारी और ध्यान की जरूरत होती है। गीले बालों को खुला रखें, ब्लो ड्रायर का सही तरीके से इस्तेमाल करें और स्कैल्प को साफ-सुथरा बनाए रखें। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बालों को इस मौसम में टूटने, चिपचिपे होने और फंगल इन्फेक्शन से बचा सकती हैं, और बाल रहेंगे स्वस्थ और चमकदार।