लीविंग रूम से लेकर बैडरूम, 3D Curtains से दे हर कमरें को ड्रिमी लुक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 11:21 AM (IST)

रॉयल लुक का इंटीरियर हर किसी को अपनी ओर झट से आकर्षित कर लेता है लेकिन मॉडर्न समय में लोगों की इंटीरियर और घर की डैकोरेशन में च्वाइस काफी बदल चुकी हैं। दिनों लोग 3डी इंटीरियर पर फोकस कर रहे है जो घर को ड्रिमी लुक देता है और हमेशा हमे सपनों की दुनिया का अहसास दिलाता रहता हैं। जहां लोग अपने घर को 3डी फ्लोर या वॉलपेपर से अट्रैक्टिव और रिच लुक दे रहे है, वहीं वह पर्दें भी 3डी प्रिंट में पसंद कर रहे है जो लीविंग रुम से लेकर बैडरूम को ड्रिमी लुक देते हैं। 

 


वैसे तो सिल्क-साटिन और कॉटन-पॉलिएस्टर जैसे हल्के फैब्रिक वाले पर्दों का चलन भी खूब है लेकिन इन दिनों 3डी पर्दें के अलग-अलग डिजाइन्स ने लोगों को दिलों में खास जगह बनाई हुई है। अगर आपका घर छोटा है लेकिन आप उसे हाई-फाई लुक देना चाहते है तो 3डी पर्दे लगाएं। ये पर्दें डिजाइन्स आपके घर में आने वाले सभी मेहमानों को खूब आर्कषित करेंगे। चलिए आज हम आपको 3डी पर्दों के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे जो घर को ड्रिमी लुक देने में मदद करेंगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static