Agrata Sharma का वेडिंग लुक फिर छाया: हल्दी से लेकर संगीत तक दिखा सबसे खास अंदाज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:42 PM (IST)

नारी डेस्क: कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं। हर कुछ दिन में वो अपनी शादी और प्री-वेडिंग से जुड़ी नई-नई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हर फोटो में उनका लुक एकदम अलग और खूबसूरत नजर आ रहा है। अब हल्दी और संगीत सेरेमनी की झलक सामने आई है, जिसमें अग्रता का देसी लुक और ग्लैमरस अंदाज दोनों ने सबका दिल जीत लिया।
हल्दी सेरेमनी में दिखा देसी चार्म
हल्दी फंक्शन की तस्वीरों में अग्रता पीले और ऑरेंज शेड के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं। ये लहंगा उन्होंने स्लीक स्टूडियो से लिया था। उनके साथ उनके होने वाले पति पवित्र भी मैचिंग कुर्ता-पजामा और हाफ जैकेट में नजर आए। दोनों का साथ में लुक बेहद प्यारा और परफेक्ट कपल वाइब दे रहा था।
पवित्र की एक फोटो में वो हल्दी के बाद कुर्ते की जगह बाथरोब पहनते दिखाई दिए, जो इस सेरेमनी को और भी मस्तीभरा बना देता है। फैमिली के साथ बिताए गए इन खास पलों में कुमार विश्वास अपनी बेटी को ढेर सारा प्यार देते दिखाई दिए।
फ्लोरल जूलरी में दिखीं दुल्हनिया सी प्यारी
अग्रता ने अपने हल्दी लुक को फ्लोरल जूलरी के साथ कंप्लीट किया। उनके मोगरे के फूलों से बने झुमके, मांग टीका और हाथ के फूल बहुत प्यारे लगे। खुले वेवी कर्ल बालों और न्यूड मेकअप के साथ उनका चेहरा और भी खिल उठा।
संगीत में फिशकट लहंगे में मचाया धमाल
संगीत फंक्शन के लिए अग्रता ने चुना एक शानदार गोल्डन फिशकट लहंगा, जिसे डॉली जे स्टूडियो ने डिज़ाइन किया। उनके लहंगे में घुटनों से नीचे फ्लेयर दिया गया था और ट्रेल वाला दुपट्टा उनकी चोली से अटैच था, जिससे उनका लुक बिल्कुल प्रिंसेस जैसा लग रहा था।
पवित्र ने भी गौरव गुप्ता के डिजाइन किया हुआ ब्लैक ब्लेजर पहना, जिसमें गोल्डन सितारों जैसी डिजाइन की गई थी। दोनों का यह म्यूजिक नाइट लुक रॉयल और स्टाइलिश नजर आया।
डायमंड जूलरी में चार चांद
अपने म्यूजिक लुक को अग्रता ने डायमंड जूलरी से और भी खूबसूरत बना दिया। उन्होंने लेयर्ड नेकलेस, इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहने थे जो उनके गोल्डन लहंगे से परफेक्टली मैच कर रहे थे। वहीं, उनका मेकअप ब्राउनिश टोन में था और बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में सेट किया गया था।
बहन कुहू ने भी बटोरी तारीफें
अग्रता की छोटी बहन कुहू शर्मा भी कम नहीं दिखीं। उन्होंने भी गोल्डन वर्क से सजा रेड कलर का लहंगा पहना, जिसकी स्ट्रैपी चोली और नेट दुपट्टा बेहद एलिगेंट लग रहा था। दोनों बहनों का देसी अंदाज हर किसी का ध्यान खींचने वाला रहा।
परिवार का भी दिखा फैशनेबल अंदाज
इस पूरे वेडिंग सीजन में सिर्फ दुल्हन और दूल्हा ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार भी शानदार लुक्स में नजर आया। पापा कुमार विश्वास हल्दी में ओलिव ग्रीन कुर्ता-पजामा और बंदगला जैकेट में नजर आए।
मां मंजू शर्मा पीली साड़ी में बेहद ग्रेसफुल लगीं
संगीत फंक्शन में कुमार विश्वास ने ब्लैक बंदगला पहना, जिसमें सुनहरे सितारों जैसी कढ़ाई थी – बिल्कुल दामाद पवित्र के आउटफिट जैसी।
हर फंक्शन में दिखा स्टाइल और प्यार का संगम
अग्रता शर्मा की शादी की हर फोटो सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि फैमिली बॉन्डिंग और ढेर सारे प्यार की कहानी भी बयां कर रही है। उनके हर फंक्शन में एक खास थीम और आउटफिट प्लानिंग देखी जा सकती है, जिससे ये शादी बेहद खास और यादगार बन गई है।