बोल्ड लुक में नजर आईं एक्ट्रेस, लोगों ने की जमकर ट्रोलिंग, बोले- सबको उर्फी जावेद बनना है
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:42 PM (IST)

नारी डेस्क: खुशी मुखर्जी, जो फिल्मों और वेब सीरीज में अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं, एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वो तारीफ नहीं, बल्कि ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। सोशल मीडिया पर उनका नया लुक तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो साइड कट ड्रेस में नजर आ रही हैं। हालांकि फैंस को उनका यह अंदाज़ बिल्कुल भी रास नहीं आया।
विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं खुशी
हाल ही में खुशी मुखर्जी को विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की शिमरी साइड कट ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें कई कट्स थे। साथ ही उन्होंने ब्लैक ग्लव्स, कमरबंद, कर्ली हेयर स्टाइल, नोजरिंग और ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को और ग्लैमरस बनाया। हाई हील्स और न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा था।
लोग बोले- "उर्फी जावेद की कॉपी"
खुशी के इस ग्लैमरस अवतार ने कुछ फैंस को इम्प्रेस नहीं किया। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई नेगेटिव कमेंट्स देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा – “इंडियन कल्चर कहां गया?”, तो दूसरे ने तंज कसा – “बेचारी को भीख की जरूरत है क्या?”
कुछ लोगों ने उन्हें सीधे उर्फी जावेद से तुलना करते हुए कहा – “अब तो हर कोई उर्फी बनने की कोशिश कर रहा है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा – “उर्फी की कम से कम ड्रेस में क्रिएटिविटी होती है, ये तो बस कॉपी है।”
ये भी पढ़ें: Preity Zinta ने Share की स्टाइलिश फोटो, ब्लैक ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
खुशी मुखर्जी का प्रोफेशनल बैकग्राउंड
खुशी मुखर्जी कोलकाता से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने फिल्म ‘हार्ट अटैक’, ‘Donga Prema’ और ‘श्रृंगार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वो वेब सीरीज और छोटे पर्दे पर भी अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। हालांकि बार-बार बोल्ड ड्रेस को लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर सिर्फ फैशन या लुक्स नहीं, बल्कि उनके पीछे की सोच और मौलिकता को भी देखा जाता है। खुशी मुखर्जी का ये लेटेस्ट लुक इस बात का उदाहरण है कि बोल्डनेस के साथ-साथ लोगों की सोच और प्रतिक्रिया को भी समझना जरूरी है।