Summer Wedding Ideas: लाइटवेट लहंगे में पाएं परफेक्‍ट ब्राइडल लुक

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 01:46 PM (IST)

गर्मियों में शादी का मौसम जितना रोमांचक होता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है  खासकर जब बात हो ब्राइडल लहंगे की। भारी कढ़ाई और मोटे फैब्रिक के बजाय, गर्मियों में दुल्हनें चाहती हैं कुछ ऐसा जो हल्का, आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखे। तो आइए जानते हैं बेस्ट लाइटवेट और मिनिमल ब्राइडल लहंगा आइडियाज जो आपको गर्मी में भी  शानदार लुक देंगे।

PunjabKesari
पेस्टल शेड्स में ऑर्गेंजा या जॉर्जेट लहंगा

 हल्के और मुलायम फैब्रिक जैसे ऑर्गेंजा या  जॉर्जेट गर्मियों के लिए परफेक्ट होते हैं। इस मौसम में पाउडर पिंक, मिंट ग्रीन, बेबी ब्लू, लैवेंडर कलर ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इस तरह के लहंगे पर सूक्ष्म थ्रेडवर्क या सीक्विन एम्ब्रॉयडरी शानदार लगती है। इसे दुल्हन शीयर दुपट्टा और मोती जड़ित ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती है।

PunjabKesari
कॉटन सिल्क या चंदरि लहंगा

यह फैब्रिक गर्मियों में पसीना नहीं पकड़ता और देखने में रॉयल लगता है।हल्का ज़री वर्क या गोल्डन प्रिंट इसके आकर्षण को बढ़ाता है। इसमें पीच,  ऑफ-व्हाइट, ग्रीन गोल्ड कॉम्बो बेस्ट रहता है।

PunjabKesari
फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा: फ्रेश एंड फंकी लुक के लिए

अगर आप ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो  फ्लोल डिज़ाइन बेस्ट है। यह स्टाइल डे वेडिंग में बेहद शानदार लगता है। फ्रेश एंड फंकी लुक के लिए क्रेप, साटन या जॉर्जेट ही चूज करें। इसके साथ  पोल्की या ऑक्सिडाइज़ सिल्वर सेट ही जचेगा।

PunjabKesari
स्ट्रेट कट लहंगा

अगर आप मिनिमलिस्ट लुक चाहती हैं, तो स्ट्रेट कट लहंगा या पैनल लहंगा चुनें। केवल बॉर्डर पर वर्क और बाकी जगह सॉलिड या लाइट प्रिंट वाले ये लहंगे काफी ट्रेंड में हैं। इसमें रॉ सिल्क, मटका सिल्क, लिनन फैब्रिक आसानी से मिल जाएंगे
PunjabKesari


आईवरी या ऑफ-व्हाइट शेड्स में लहंगा

ये रंग अब दुल्हनों की फेवरेट चॉइस बन चुके हैं। इनमें अगर थोड़ा सीक्विन वर्क या पर्ल एंबेलिशमेंट हो तो और भी ग्लैमरस लगता है। इसके साथ पर्पल, मरून या ब्लश पिंक दुपट्टे को कंट्रास्ट कर सकते हैं।
PunjabKesari

लहंगा विद स्लीवलेस या स्कैलप्ड ब्लाउज

गर्मियों में ब्लाउज को सिंपल और हवादार रखना चाहिए। हॉल्टर नेक, डीप बैक या स्लीवलेस ब्लाउज गर्मी के लिए परफेक्ट हैं।


दुल्हनों के लिए गर्मियों की वेडिंग स्टाइलिंग टिप्स

-डबल दुपट्टा अवॉइड करें, एक ही लाइटवेट दुपट्टा रखें।
-हेवी वर्क वाले लहंगे से बचें, ताकि गर्मी में थकान महसूस न हो।
-सॉफ्ट मेकअप और फ्रेश फ्लॉवर हेयरडू को चुनें।
- कलर ऐसा चूज करें जो आंखों को ठंडक भी दें और देखने में खूबसूरत भी लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static