PM मोदी से मिलने के लिए दीपिका पादुकोण बनीं संस्कारी, सादगी भरे लुक में जीता सबका दिल
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:48 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन दीपिका पादुकोण का फैशन सेंस हमेशा सुर्खियों में रहता है। चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल लुक, दीपिका हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। वेव समिट 2025 (WAVE Summit 2025) में जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, तो उन्होंने बेहद सिंपल लेकिन एलीगेंट देसी लुक चुना, जिससे हर कोई उनका दीवाना हो गया।
देसी लुक में बिखेरा जलवा
इस खास मौके के लिए दीपिका ने बेज कलर का ट्रेडिशनल कुर्ता सेट पहना जो मशहूर फैशन ब्रांड हाउस ऑफ मसाबा का था। यह कुर्ता राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाला था, जिस पर ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत और सटल प्रिंट बना था। इस कुर्ते के साथ दीपिका ने बॉर्डर डिटेलिंग वाला प्लाजो और एक सजीला दुपट्टा कैरी किया, जिसने उनके पूरे लुक को रॉयल बना दिया।
स्टाइलिश ज्वेलरी और हेयरस्टाइल
दीपिका ने इस सिंपल आउटफिट को डायमंड स्टड डैंगलर्स (झुमके) से सजाया, जो बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अपने इयररिंग्स को हाईलाइट करने के लिए उन्होंने बालों का लो बन (Low Bun) बनाया, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहा था।
मेकअप रखा बेहद नैचुरल
दीपिका ने अपने मेकअप में भी सादगी बरती। उन्होंने हल्का ब्राउन आईशैडो, काजल, आइलाइनर, और डिफाइन्ड लैशेस लगाकर अपनी आंखों को उभारा। न्यूड लिपस्टिक और नेचुरल फाउंडेशन टोन से उनका चेहरा दमक रहा था। पूरा लुक बहुत ही ग्लोइंग और एलिगेंट लगा।
फुटवियर में दिखा खास चुनाव
दीपिका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग कटआउट डिजाइन वाली सैंडल्स पहनीं, जो प्लाजो और कुर्ते के साथ परफेक्ट जा रही थीं। इस पूरे देसी अवतार में दीपिका ने यह साबित कर दिया कि बिना ज़्यादा दिखावे के भी स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखा जा सकता है।
दीपिका पादुकोण ने वेव समिट 2025 में सादगी, क्लास और तहज़ीब का बेहतरीन मेल दिखाया। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके इस संस्कारी अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दीपिका ने एक बार फिर दिखा दिया कि सादगी में ही असली सुंदरता है।