अब मैच के मैदान में नहीं नजर आएगी रीतिका-अनुष्का !  BCCI ने क्रिकेटरों की पत्नियों को लेकर बनाए नियम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 08:00 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पत्नियां अकसर अपने पति का हौंसला बढ़ाने उनके साथ रहती है। खासकर विराट कोहली  की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी  रितिका सजदेह जो लगभग सभी मैचों में मौजूद होती हैं। ऐसे में कैमरा भी उनके हर एक रिएक्शन पर नजर रखता है, पर अब मैच के मैदान में ऐसा कुछ नहीं दिखाई देगा।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)  ने अब कुछ नियमों में बदलाव किया है। 

 

यह भी पढ़ें: महिला नागा साधु का रहस्यमय जीवन जान आप हाेंगे हैरान

 

हमेशा अपने  परिवार को साथ नहीं रख सकते खिलाड़ी

बीसीसीआई कुछ सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है जिसमें विदेशी दौरों में क्रिकेटरों की पत्नियों की उपस्थिति सीमित करना तथा कोच और खिलाड़ियों के मैनेजरों को टीम बस में यात्रा करने से रोकना शामिल है। अगर बीसीसीआई यह फैसला करता है तो 45 दिन या उससे अधिक दिनों के दौरे पर खिलाड़ी अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को केवल दो सप्ताह तक ही अपने साथ रख पाएंगे। अगर दौरा 45 दिन से कम समय का है तो यह अवधि एक सप्ताह की हो सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: माता रानी के भक्तों के लिए सुनहरा अवसर

 

वाहन को लेकर भी बने नियम

इसके अलावा खिलाड़ी विदेश दौरे के दौरान किसी अन्य वाहन में यात्रा नहीं कर सकते हैं और उन्हें टीम बस का ही उपयोग करना होगा। अधिकतर खिलाड़ी इस नियम का पालन करते हैं लेकिन कुछ अवसरों पर खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य अन्य वाहन का उपयोग कर लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में इन विषयों पर चर्चा की गई लेकिन इनमें से किसी को भी तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किया गया है। खिलाड़ियों और कोच के मैनेजरों का टीम बस में यात्रा करने का मुद्दा तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोचिंग स्टाफ के एक सीनियर सदस्य के मैनेजर को टीम बस में यात्रा करने की अनुमति दी गई। 

 

यह भी पढ़ें: जीना चाहते हो लंबी जिंदगी तो करवा लो Eye Check-up

 

खिलाड़ी की पत्नी ने बनाया था इनसाइड वीडियो

दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक रिजर्व खिलाड़ी की पत्नी ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाया था जिसमें टीम से जुड़े पर्दे के पीछे के दृश्य भी दिखाए गए हैं और टीम बस में यात्रा के दृश्य भी शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि एक अन्य नियम जिसे लागू किया जा सकता है वह यात्रा के दौरान खिलाड़ियों के सामान से जुड़ा हुआ है। अगर किसी खिलाड़ी के सामान का वजन 150 किग्रा से अधिक होता है तो बीसीसीआई उस अतिरिक्त वजन का भुगतान नहीं करेगा। खिलाड़ी को इसका भुगतान स्वयं करना होगा। इस समीक्षा बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर सहित टीम प्रबंधन ने भी हिस्सा लिया। भारतीय टेस्ट टीम का अगला विदेशी दौरा जून में होगा। भारतीय टीम पर इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static