किडनी की खराब सेहत ने रोका गोलमाल की मुन्‍नी,अश्विनी कालसेकर का मां बनने का सपना

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 12:24 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अश्विनी कालसेकर, जिन्हें लोग 'गोलमाल' फिल्म की मुन्‍नी के नाम से भी जानते हैं, ने हाल ही में अपनी इंफर्टिलिटी जर्नी के बारे में खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि किडनी की खराब स्थिति के कारण वे कभी मां नहीं बन पाईं, क्‍योंकि डॉक्‍टरों ने बताया था कि उनकी किडनी प्रेग्‍नेंसी का लोड सहन नहीं कर सकती थी। इस रिपोर्ट में जानिए कैसे किडनी की बीमारी गर्भवती होने की प्रक्रिया को प्रभावित करती है और इससे बचाव के उपाय।

किडनी रोग और प्रेग्‍नेंसी का कनेक्‍शन

किडनी की बीमारी गर्भावस्‍था को प्रभावित कर सकती है, क्‍योंकि जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो शरीर में अपशिष्‍ट पदार्थ जमा होने लगते हैं जो गर्भवती महिला और उसके बच्‍चे के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इस स्थिति में प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेहत संबंधी गंभीर समस्‍याएं सामने आ सकती हैं, जिनमें प्रीटर्म डिलीवरी और प्रीक्लेम्‍पसिया जैसे खतरे शामिल हैं।

PunjabKesari

किडनी रोग वाली महिला को बच्‍चा हो सकता है?

नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, जिन महिलाओं का ब्लड प्रेशर सामान्य है और यूरिन में प्रोटीन की मात्रा कम है, वे गर्भधारण कर सकती हैं। हालांकि, मध्‍यम से गंभीर किडनी रोग से पीड़ित महिलाओं के लिए गर्भवती होना कठिन हो सकता है, और कुछ मामलों में मां और बच्‍चे दोनों के लिए रिस्‍क भी बढ़ सकता है।

किडनी रोग के दौरान बच्‍चा होने की स्थिति में सावधानियां

यदि आप किडनी रोग से पीड़ित हैं और बच्‍चा चाहती हैं, तो पहले से इसके बारे में योजना बनाना और डॉक्‍टर से सलाह लेना जरूरी है। डॉक्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि गर्भवती होने की प्रक्रिया सुरक्षित रहे और मां तथा बच्‍चे की सेहत पर कोई असर न हो।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड Vijay Varma जूझ रहे हैं Vitiligo बीमारी से, जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ

प्रेग्‍नेंसी के लिए किडनी की देखभाल के उपाय

एनीमिया को कंट्रोल करें: अगर किडनी की बीमारी से पीड़ित महिला को एनीमिया है, तो उसे आयरन की कमी को पूरा करना चाहिए।

ब्‍लड प्रेशर की निगरानी करें: किडनी रोग से पीड़ित महिलाओं को अपने ब्लड प्रेशर को नियमित रूप से मॉनिटर करना चाहिए।

सही डाइट अपनाएं: डाइट में प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें और शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की कमी न होने दें।

नियमित चेकअप कराएं: गर्भवती होने से पहले और उसके बाद भी नियमित रूप से डॉक्टर से चेकअप करवाना जरूरी है।

PunjabKesari

किडनी रोग से बचने और प्रेग्‍नेंसी में मदद के लिए ध्यान रखें ये बातें

किडनी की बीमारी गर्भावस्था को प्रभावित कर सकती है, लेकिन सही देखभाल, डॉक्‍टर की सलाह और समय पर उपचार से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। यदि आप किडनी रोग से ग्रसित हैं और गर्भवती होना चाहती हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेकर इस प्रक्रिया को सुरक्षित और सफल बना सकती हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static