जब 24 साल बड़े राज कपूर के साथ रोमांटिक सीन करने में Hema Malini की हुई थी हालत खराब
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 03:14 PM (IST)
नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि उनकी पहली फिल्म राज कपूर के साथ थी और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी। उस समय वह राजकपूर के बारे में कुछ खास नहीं जानती थी। हेमा ने 1968 में महेश कौल द्वारा निर्देशित "सपनों का सौदागर" से अपनी शुरुआत की। वह इस फिल्म में राज कपूर की हीरोइन बनकर लॉन्च हुई थी।
हेमा ने बताया कि- "मेरी पहली फिल्म राज कपूर के साथ थी और उस समय मैं सिर्फ 16 साल की थी। यह एक अजीब एहसास था क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म थी और मुझे नहीं पता था कि राज कपूर इतने महान व्यक्ति थे।" कुछ साल पहले 'ड्रीम गर्ल' ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 40 साल के राज कपूर के साथ रोमांस करने से पहले वह बहुत घबरा गई थी।फिर डायरेक्टर ने मदद की और वो किसी तरह से रोमांटिक सीन को शूट कर पाई थीं।
ड्रीम गर्ल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा- कल मैंने राज कपूर की 100वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए एक कार्यक्रम देखा, जिसमें कपूर परिवार हमारे प्रधानमंत्री से बात कर रहा था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री कलाकारों को कितना सम्मान और प्रोत्साहन देते हैं।” दिग्गज स्टार ने राज कपूर को “सरल व्यक्ति” बताते हुए कहा- “राजकुमार जी एक बेहतरीन निर्देशक थे, और उनकी हर फिल्म देखने लायक होती है।
हेमा मालिनी का कहना है कि- राजकपूर जी की फिल्में आज भी दुनिया भर में मशहूर हैं, खासकर रूस में, जहां लोग आज भी मुझे अलीबाबा और 40 चोर की मरजीना के रूप में पहचानते हैं। राज कपूर पहले कलाकार थे जिन्होंने फिल्म उद्योग में कुछ क्रांतिकारी बनाया।” उन्होंने कहा- मैंने जिन फिल्मों में काम किया है, उनकी वजह से ही आज मुझे यह पहचान मिली है और गांवों और कस्बों के लोग आज भी मुझे पहचानते हैं,” ।