रीता मां ने अपने बेटे सिद्धार्थ का कुछ यूं मनाया बर्थडे, तस्वीरें देख भावुक हुए फैंस

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 08:04 PM (IST)

नारी डेस्क:  दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अपने परिवार, दोस्तों और अनगिनत लोगों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं। उनके इस दुनिया से गए भले ही सालों हो गए हैं लेकिन आज भी वह हमारें दिलों में जिंदा हैं। अब सिद्धार्थ की मां रीता मां की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई है जिसे देख फैंस भावुक हो गए। 

 

PunjabKesari


सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें रीता मां के एक दिल को छू लेने वाले पल को कैद किया गया। ये तस्वीरें करीबी पारिवारिक मित्रों द्वारा साझा की गईं, जिससे सिद्धार्थ के फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई।  इन तस्वीरों में रीता मां के साथ करीबी दोस्त भी शामिल हुए।

PunjabKesari
 एक तस्वीर में सिद्धार्थ की मां केक काटती नजर आ रही है, बल्कि दूसरी तस्वीर में किसी ने एक्टर की बिग बॉस की ट्रॉफी हाथ में पकड़ी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर रीता मां की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। फैन का कहना है कि जवान बेटे को खोने का गम आसान नहीं है। 

PunjabKesari
इसी बीच  बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सेट से सिद्धार्थ की अनदेखी तस्वीर शेयर की है। सिद्धार्थ के करीबी दोस्त शहबाज ने एक पुरानी तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसमें लिखा था-  “हैप्पी बर्थडे शेर।”.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static