मां ऐश्वर्या राय जितनी लंबी ई आराध्या, थ्रोबैक तस्वीरों में देखें कितनी बदल गई अभिषेक की लाडली
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 05:17 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, जिनके बारे में अफवाह है कि वे अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन से अलग हो गई हैं, हाल ही में अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक शादी में शामिल हुईं। इस मां- बेटी की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इससे एक दिन पहले ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थी।
वायरल हो रही तस्वीर में विश्व सुंदरी हल्के गुलाबी रंग के आउटफिट में नजर आई, जिसके साथ उन्होंने बहुम कम ज्वेलरी कैरी की। वहीं उनकी लाडली पीले रंग के सूट में दिखी। वायरल तस्वीर में अभिनेत्री की मां बृंदा राय भी देखी जा सकती हैं। एक फैन द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में ऐश्वर्या और आराध्या की इस तस्वीर की तुलना 2012 की मां और बेटी की एक पुरानी तस्वीर से की गई है, जब आराध्या केवल एक साल की थी।
थ्रोबैक तस्वीर में ऐश्वर्या ने आराध्या को गोद में उठाया हुआ है। हालांकि अब वह अपनी मां जितनी लंबी हो गई है। इस पोस्ट के साथ मां- बेटी की कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर की गई है, हर तस्वीर में दोनों का लुक अगल और बेहद प्यारा लग रहा है।पिछले महीने, आराध्या ने 16 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया।
कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच झगड़े की खबरें आ रही हैं, क्योंकि अभिषेक पर 'दसवीं' की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री निमरत कौर के साथ अफेयर का आरोप लगाया गया है। हालांकि इन बातों पर तब विराम लग गया जब कल ऐश्वर्या और अभिषेक एक ही फ्रेम में नजर आए।