‘ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा…’, फिल्म ‘फुले’ के विवाद के बीच अनुराग कश्यप का भद्दा कमेंट,FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 12:22 PM (IST)

नारी डेस्क: फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप इस समय अपनी आगामी फिल्म 'फुले' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे कश्यप ने न सिर्फ सेंसर बोर्ड के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है, बल्कि जातिवाद के मुद्दे पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है। इसी बीच उन्होंने ब्राह्मण समुदाय पर कुछ विवादास्पद टिप्पणी की, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

'फुले' पर विवाद

अनुराग कश्यप की फिल्म 'फुले' अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित है। हालांकि, फिल्म को सेंसरशिप और जातिवाद के मुद्दों के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कश्यप ने इस विषय पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि समाज में जो असहज सच्चाईयां हैं, उन्हें दिखाने वाली फिल्मों जैसे 'पंजाब 95', 'तीस' और 'धड़क 2' को सेंसर बोर्ड से नकारा गया है और वे रिलीज नहीं हो पाई हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

कश्यप ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुद को आईने में देख कर शर्म आती है। वह कहते हैं कि उन्हें इतनी शर्म महसूस होती है कि वह खुलकर यह नहीं बता सकते कि फिल्म में ऐसा क्या है जो उन्हें परेशान करता है, क्योंकि इस मामले में लोग कायर बने हुए हैं।

ब्राह्मण समुदाय पर टिप्पणी

अपने पोस्ट में, कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "अगर भारत में जातिवाद नहीं है तो आप ब्राह्मण कैसे हो सकते हैं?" उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग के दौरान सेंसर बोर्ड ने उन्हें यह बताया था कि मोदी जी ने भारत में जातिवाद खत्म कर दिया है, तो अब ब्राह्मणों को 'फुले' पर क्यों आपत्ति हो रही है।कश्यप ने कहा कि यदि जातिवाद नहीं है, तो ब्राह्मण समुदाय को क्यों परेशान होना चाहिए? उन्होंने ब्राह्मणों से पूछा कि वे यह तय करें कि भारत में जातिवाद है या नहीं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने उनकी टिप्पणी का समर्थन किया, जबकि कई लोगों ने इसका विरोध किया। एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती उतना तुम्हारी सुलगाएंगे।" इस पर कश्यप ने जवाब देते हुए लिखा, "ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?"

PunjabKesari

डायरेक्टर ने मांगी माफी

वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी को रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं माफी मांग रहा हूं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जो कमेंट में लिखी। कोई भी भाषण या काम इस लायक नहीं है कि जिससे आपकी बेटी और परिवार के लोग रेप की धमकियां मिलें। जो मैंने कहा है उसे मैं वापस लेता हूं। आप गाली देना चाहते हैं तो सिर्फ मुझे ही दें मेरे परिवार को इसमें न घसीटें

PunjabKesari

पुलिस शिकायत और कानूनी कार्रवाई

इस विवाद के बाद भाजपा महाराष्ट्र के SM Legal & Advisory Dept के प्रमुख आशुतोष दुबे ने कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुंबई पुलिस में औपचारिक रूप से एफआईआर की रिक्वेस्ट की है। इसके साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर इस शिकायत की कॉपी भी पोस्ट की है और लिखा, "अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, क्योंकि उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और जातिवादी टिप्पणी की थी। सभ्य समाज में इस तरह की नफरत फैलाने वाली बातें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। कानून को अपना काम करना चाहिए।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static