शर्मिला टैगोर को भी पसंद नहीं आई अपने पोते की फिल्म, बाेली-  ''नादानियां'' बिल्कुल भी अच्छी नहीं है

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:24 PM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने  उन लोगों का समर्थन किया जो उनके पोते इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' ओलोचना कर रहे हैं।  शर्मिला टैगोर का कहना है कि यह फिल्म अच्छी नहीं थी, हालांकि वह अपने पाेते के काम से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि एक दिन सैफ का बड़ा बेटा बहुत बड़ा हीरो बनेगा। 

PunjabKesari
दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने हाल ही में अपने पोते इब्राहिम अली खान और पोती सारा अली खान के करियर काे लेकर खुलकर बात की।  यूट्यूब पर आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए, टैगोर ने कहा कि सारा और इब्राहिम दोनों ही कमाल का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- "इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह बहुत हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है।  ये बातें वाकई सबके सामने नहीं कही जानी चाहिए, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पिक्चर बहुत अच्छी नहीं है। आखिरकार, पिक्चर अच्छी होनी ही चाहिए"।

PunjabKesari
 शर्मिला टैगोर ने आगे कहा- "सारा एक अच्छी अभिनेत्री हैं। वह बहुत मेहनत करती हैं और बहुत कुछ करने में सक्षम हैं। वह यह भी हासिल करेंगी।" इससे पहले, निर्देशक विक्रम भट्ट ने इब्राहिम और खुशी कपूर (जो 'नादानियां' का भी हिस्सा हैं) का बचाव किया था। फिल्म में खुशी ने दक्षिण-दिल्ली की लड़की पिया की भूमिका निभाई है, जबकि इब्राहिम ने नोएडा के एक मध्यम वर्ग के लड़के अर्जुन की भूमिका निभाई है। 

PunjabKesari
 करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। इब्राहिम और खुशी कपूर की एक्टिंग तो खासतौर से लोगाें के निशाने पर रही है। जहां कुछ लोगों ने ऐसी फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को फटकार लगाई, वहीं कुछ ने कहा कि ये फिल्म माफी के लायक भी नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static